Buxar Top News: बुलंदी पर है साइबर अपराधियों के हौसले, फिर खाते से गायब हुए सवा लाख रुपए ..
अकाउंट स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि 19 मार्च से 4 अप्रैल के बीच उसके खाते से एक लाख बीस हजार रूपये की फ्लिपकार्ट द्वारा ऑनलाइन खरीदारी की गई है.
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र इजरी गांव के रहने वाले हैं पीड़ित.
- मामले को लेकर नगर थाना में दर्ज कराई गई अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साइबर अपराधियों के हौसले इन दिनों बुलंदी पर हैं. नगर के विभिन्न बैंकों के खाता से अवैध रूप से ऑनलाइन खरीदारी कर पैसे उड़ाए जाने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. ताजा घटना में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इजरी गाँव निवासी एक व्यक्ति साइबर अपराधियों का शिकार हुआ है. उक्त व्यक्ति के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन खरीदारी कर पैसे उड़ा लिए. इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
प्राथमिकी में मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के महदह अंतर्गत इजरी गांव निवासी जयमंगल पांडेय ने बताया है कि 13 अप्रैल को जब वो बैंक अपने पैसे निकालने गया तब उसे इसकी जानकारी दी गई कि उसके खाते में पैसे मौजूद नहीं हैं. अकाउंट स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि 19 मार्च से 4 अप्रैल के बीच उसके खाते से एक लाख बीस हजार रूपये की फ्लिपकार्ट द्वारा ऑनलाइन खरीदारी की गई है. बताते चलें कि यह जिले के लिए यह कोई नई और पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी ऐसे सैकड़ों मामले नगर थाना में दर्ज कराए जा चुके हैं. हालांकि, किसी भी मामले में पुलिस अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है.
Post a Comment