Header Ads

Buxar Top News: दहशत में है दूसरों को सुरक्षा देने वाले: एक बार फिर पुलिसकर्मियों से हथियार लूटने की हुई कोशिश..



कुछ इसी तरह की घटना वर्ष 2016 के मई माह में उस वक्त हुई थी जब अपराध कर्मियों ने गोली मारकर जीआरपी जवान के हथियार लूट लिए थे.

- पुलिसकर्मियों ने वरीय अधिकारियों को दी घटना की मौखिक सूचना.
- पूर्व में भी हत्या लूटने के क्रम में गोली के शिकार हुए थे पुलिसकर्मी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बाजार समिति रोड में रविवार 10:00 बजे पुलिस की दो गश्ती टीम सौ मीटर के फासले पर चल रहे थे. साथ-साथ तभी दो बाइक पर सवार चार अपराध कर्मियों ने पुलिस का हथियार छीनने का प्रयास किया. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार की रात बाजार समिति रोड में करीब 10:00 बजे दो पुलिसकर्मियों की टीम गश्त कर रही थी.  दोनों एक दूसरे से सौ मीटर के फासले पर चल रहे थे तभी बाजार समिति के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने पुलिस से हथियार छीनने का प्रयास किया.
जवानो ने जब डंट कर सामना किया तो सभी अपराधी चकमा देकर भाग खड़े हुए.बताया जा रहा है कि जवानों ने अपराधियों पीछा भी किया मगर बाइक की रफ्तार तेज कर अपराधी युवक भागने में सफल रहे.

दरअसल, लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए अधिकारियों के निर्देश पर शहर में पैदल गश्त करने के लिए पुलिस के जवान निकलते हैं. दो-दो जवानों के टीम एक साथ रहती हैं. हालांकि, जवान रात के अंधेरों में खुद की सुरक्षा को लेकर भी दहशत में रहते हैं.

बताते चलें कि कुछ इसी तरह की घटना वर्ष 2016 के मई माह में उस वक्त हुई थी जब अपराध कर्मियों ने गोली मारकर जीआरपी जवान के हथियार लूट लिए थे. काफी प्रयासों के बाद भी जवान को बचाया नहीं जा सका. वहीं उस मामले में आज तक पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी है. जबकि तकरीबन छह माह पूर्व एक ट्रेन लुटेरे के पकड़े जाने के बाद जीआरपी के द्वारा हत्यारों के सुराग मिलने की बात भी कही गई थी. बावजूद इसके ना तो आज तक अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आए हैं और ना ही अपराधियों से बचने की कोई व्यवस्था जीआरपी द्वारा की गई है.

मंगलवार की रात को हुई घटना की सूचना भी पीड़ित पुलिसकर्मियों ने मौखिक रूप से वरीय आलाधिकारियों को दी है साथ खुद की सुरक्षा के लिए वरीय अधिकारियों से ठोस कदम उठाने का गुहार भी लगायी है. दूसरी तरफ इस प्रकार की घटना से पुलिसकर्मियों एवं मोहल्लेवासियों में दहशत का माहौल कायम है.
















No comments