Header Ads

Buxar Top News: नगर में चला सघन वाहन जांच अभियान, यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के बीच मचा हड़कंप, गलियों के रास्ते भागे ..



वाहन चेकिंग के कारण बिना हेलमेट पहने तथा ट्रिपल लोन गाड़ी चलाने वाले चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा वे गलियों के सहारे निकलते देखे गए.

- नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चला जांच अभियान.
- ट्रिपल लोड तथा नाबालिक ऑटो चालको पर रही विशेष नजर.
- हजारों रुपए बतौर जुर्माना किया गया वसूल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर गुरुवार को सघन वाहन चेकिंग की गई. इस दौरान वाहनों के कागजातों के अलावा ट्रिपल लोडिंग एवं हेलमेट की भी जांच की गई. साथ ही साथ ई-रिक्शा चला रहे रिक्शा चालकों के लाइसेंस की भी जांच की गई. मामले में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया की नगर में बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए नियमित रूप से वाहन चेकिंग चलाई जा रही है. इस दौरान आज की चेकिंग में ट्रिपल लोड बाइक चालकों, नाबालिग ऑटो चालकों तथा हेलमेट पर विशेष ध्यान दिया गया. आज के जांच अभियान में कई वाहनों के मालिकों से बतौर जुर्माना आठ हजार रुपए की वसूली की गई. उन्होंने कहा कि यह वाहन जांच अभियान आगे भी नियमित रुप से चलाया जाता रहेगा.

दूसरी तरफ लगभग हर चौक-चौराहे पर हो रही इस वाहन चेकिंग के कारण बिना हेलमेट पहने तथा ट्रिपल लोन गाड़ी चलाने वाले चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा वे गलियों के सहारे निकलते देखे गए.















No comments