Header Ads

Buxar Top News: रेडक्रॉस ने आयोजित किया जिलाधिकारी का विदाई समारोह..



मानवीय मूल्यों के प्रति दायित्वों के निर्वहन के जज्बे के कारण सभी के दिलों दिमाग पर छाप छोड़ दी है संभवत: सरकार भी उनकी इसी कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें बौद्धिकता के प्रथम पाठशाला का दायित्व सौंपा रही है.

- भावुक हुए लोग. कहा- बहुत कम समय में दिलों में बनाई जगह.
- जिलाधिकारी ने भी लोगों के सहयोग को सराहा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वर्तमान जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा का विदाई समारोह स्थानीय रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया गया. मौके पर नगर के तमाम बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने की उन्होंने कहा कि 8 महीनों के अपने कार्यकाल में जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस के साथ मिलकर पीड़ित मानवता की भरपूर मदद की उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपनी कार्यशैली तथा मानवीय मूल्यों के प्रति दायित्वों के निर्वहन के जज्बे के कारण सभी के दिलों दिमाग पर छाप छोड़ दी है संभवत: सरकार भी उनकी इसी कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें बौद्धिकता के प्रथम पाठशाला का दायित्व सौंपा रही है.

इस दौरान डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि जिलाधिकारी का कई मायनों में सराहनीय रहा है. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने हर व्यक्ति की बात को सुनकर और उन पर त्वरित कार्यवाही कर एक अच्छे प्रशासक की भूमिका निभाई है. 

वी के ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर वीके सिंह ने कहा कि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो बहुत कम समय में ही कुछ ऐसा कर जाते हैं. जिसके कारण वह वर्षों तक लोगों के जेहन में यादगार रहते हैं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा भी उन्ही में से एक हैं. उन्होंने आशा जताई कि वह सरकार की दूरदर्शिता को सहयोग करते हुए शिक्षा की स्थिति को मजबूत करेंगे.


डॉ मनोज यादव, बंटी शाही, डॉ अश्विनी कुमार वर्मा, भरत मिश्रा, विजय मिश्रा, संजय सिंह सुरेश संगम, सिद्धेश्वरा नंद बक्सरी, डॉक्टर सीएम सिंह, गजलगो कुमार नयन, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, छात्र नेता राजाराम यादव ने अपने संबोधन में जिलाधिकारी के कार्यकाल को अब तक का सबसे बेहतर कार्यकाल बताया. उन्होंने कहा कि बेहद ही कम समय में जिलाधिकारी इतने लोकप्रिय हो गए थे जिन्हें भुलाना कुछ कठिन होगा.

वहीं दूसरी तरफ सभा को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि लोगों की बातें सुनकर मैं आज भावुक हो गया हूं पिछले आठ महीने के भीतर ही बक्सर से बहुत लगाव जैसा हो गया था. हालांकि नौकरी की मजबूरी में बक्सर को छोड़ कर जाना पड़ रहा है, फिर भी मैं बक्सर से अपना संबंध बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा कि नंदन गांव जैसी घटना होने के बावजूद भी बक्सर के लोगों ने जागरुकता का परिचय देते हुए जिस तरह मानव श्रृंखला में अपना योगदान दिया वह सराहनीय है. उन्होंने आने वाले अधिकारी को भी अपने सुझाव देते हुए कहा कि छोटे छोटे प्रयासों से बड़ी बड़ी समस्याओं का हल हो जाता है.

इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. वही रेड क्रॉस की तरफ से पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया. बक्सर क्रिकेट क्लब की तरफ से सुरेश अग्रवाल ने भी स्मृति चिन्ह तथा जिलाधिकारी को सम्मानित किया.

कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए प्रसिद्ध उद्घोषक तथा समाजसेवी साबित रोहतासवी ने अपनी गजलों को सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया. उन्होंने कहा कि ओएसडी तौकीर अकरम की मृत्यु के समय जिलाधिकारी का जो मानवीय स्वरुप देखने को मिला वह सराहनीय है. 


कार्यक्रम में रेडक्रॉस डुमराँव से आए मनोज कुमार, डॉ ओम प्रकाश सिंह, समाजसेविका लता श्रीवास्तव, अरुण कुमार, मनोज श्रीवास्तव, राजर्षि राय, सत्य प्रकाश, संतोष गौतम, जोगेंद्र कुमार, गुड्डू जी, डॉक्टर रमेश चंद्र समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे















No comments