Header Ads

Buxar Top News: सांसद ने कई गांवों में लगाई ग्राम चौपाल, लोगों की समस्याओं को समझने का किया प्रयास, गांव में ही कर रहे रात्रि विश्राम..



राजपुर प्रखंड के रघुनाथपुर एवं रौनी ग्राम में चौपाल लगाया गया. जहाँ मंत्री जी ने लोगों से सीधे संवाद किया एवं जनता परेशानियों को सुना और जल्द से जल्द उन्हें ख़त्म करने की बात कही.

- ग्राम स्वराज अभियान के तहत पहुंच रहे हैं गांव-गांव.
- प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन का किया वितरण.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर स्वास्थ्य राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य “ग्राम स्वराज अभियान” के तहत देश की ग़रीब जनता को मिलने वाली सुविधाओं को जन-जन तक पहुँचना और केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी जनता को देना है. अपने इस दौरे में मंत्री जी ग्राम चौपाल भी लगा रहे हैं. ताकि जनता कि परेशानियों को समझा जा सके एवं उसे जल्द से जल्द दूर भी किया जा सके.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत ज़िले के अनुसूचित जाति के ग़रीब परिवारों को मुफ़्त में एलपीजी कनेक्शन माननीय मंत्री जे वितरित किया. उन्होंने “स्वच्छ भारत अभियान“ के तहत लोगों को जागरूक किया और स्वच्छता के शपथ भी दिलाई. राजपुर प्रखंड के रघुनाथपुर एवं रौनी ग्राम में चौपाल लगाया गया. जहाँ मंत्री जी ने लोगों से सीधे संवाद किया एवं जनता परेशानियों को सुना और जल्द से जल्द उन्हें ख़त्म करने की बात कही. श्री चौबे ने रात्रिभोज ग्रामवासियों के साथ किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, विश्वनाथ राम, प्रदीप दुबे, निर्भय राय,  मंडल अध्यक्ष धनंजय राय ,अमर जायसवाल, रतन केजरीवाल अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी और ग्रामवासी सभी ने सम्मिलित रूप से भोजन किया.















No comments