Buxar Top News: बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बची गरीब रथ एक्सप्रेस, जाँच को पहुँचे अधिकारी ..
दरअसल डुमराँव रेलवे स्टेशन के लगभग एक किलोमीटर आगे बढ़ने के साथ ही पोल संख्या 646/9/ 11 के समीप इंजन से कुछ टकरा जाने के कारण इंजन का ब्रेक क्लॉक एसेंबली टूट गया.
- डुमराँव-बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ हादसा.
- इंजन से टकराई कोई वस्तु टूटी ब्रेक क्लॉक असेंबली.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भागलपुर से चलकर आनंद विहार को जाने वाली 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस रविवार की रात एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई.
दरअसल डुमराँव रेलवे स्टेशन के लगभग एक किलोमीटर आगे बढ़ने के साथ ही पोल संख्या 646/9/ 11 के समीप इंजन से कुछ टकरा जाने के कारण इंजन का ब्रेक क्लॉक एसेंबली टूट गया. जिससे इंजन में भयानक आवाज के साथ गाड़ी रुक गई. अचानक झटके के साथ गाड़ी रुकने पर यात्री अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर तेजी से पटरी पर उतर गए. तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि इंजन से कोई वस्तु टकरा जाने के कारण ऐसा हुआ है. ड्राइवर ने आनन-फानन में वरीय रेल अधिकारियों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूआई तथा अन्य रेलकर्मियों के द्वारा बक्सर से मालगाड़ी का इंजन ले जा कर गाड़ी को बक्सर लाया गया. जिसके बाद फिर मालगाड़ी के इंजन के साथ ही उसे रवाना कर दिया गया. घटना रात करीब 10:30 बजे हुई थी. जिसके बाद रात तकरीबन 1:00 बजे गाड़ी को पुनः रवाना किया जा सका.
वहीं सोमवार को दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार तथा मंडल संरक्षा अधिकारी बक्सर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की हालांकि अभी मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी अधिकारियों द्वारा दर्ज नहीं कराई गई है. रेल सूत्रों की मानें तो जांच अभी पूरी नहीं हुई है. अधिकारी पुनः आ कर मामले की जांच कर सकते हैं.
Post a Comment