Header Ads

Buxar Top News: एसपी से मिलने गयी महिला ने काटी कलाई की नस !



ससुरालवालों ने बिल्कुल छोड़ दिया है. इस बीच पिता के साथ अपने फौजी पति के मुख्यालय डलहौजी जाकर कमांडेंट से गुजारा-भत्ता दिलवाने की गुहार लगाई. पर पति वहां भी तैयार नहीं हुआ.

- ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर एसपी से मिलने पहुंची थी महिला.
- पूर्व में भी महिला थाना पहुंची थी महिला, नहीं दर्ज करायी थी प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग होकर के समक्ष शिकायत करने गई एक महिला ने एसपी से नहीं मुलाकात होने पर अपने कलाई की नस ब्लेड से काट ली. इस घटना के बाद एसपी कार्यालय पर अफरातफरी मच गई. आनन फानन में महिला थानाध्यक्ष को बुलाकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में मामला दर्ज किया जा रहा है. 

घटना सोमवार दोपहर लगभग एक बजे की है जब एसपी से अपनी पारिवारिक समस्या की शिकायत करने पहुंची नगर थाना क्षेत्र के टीचर कॉलोनी निवासी नंदकिशोर सिंह की पुत्री सुधा कुमारी ने पति समेत ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर अचानक अपनी कलाई की नस काट डाली. दरअसल, सोमवार को बक्सर एसपी छुट्टी पर चले गए थे. जिससे महिला की उनसे मुलाकत नहीं हो सकी. इस बीच अवसाद में आकर उसने यह कदम उठा लिया. इस दौरान कलाई से उठते खून के फव्वारे को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. इसे देख वहां मौजूद सिपाहियों ने महिला की कलाई पर रूमाल बांध कर खून का प्रवाह रोकने के साथ ही महिला थानाध्यक्ष को बुलाकर उनके हवाले किया. पीड़िता ने बताया कि तीन मार्च 2014 को बारह लाख रूपये खर्च करते हुए उसकी शादी सिकरौल थाना के दुबौली निवासी बशिष्ठ सिंह के पुत्र सत्येंद्र कुमार के साथ संपन्न हुई थी. शादी के बाद ससुराल जाते ही पति, सास, ससुर समेत पूरे ससुरालवालों ने पांच लाख रूपये अपने पिता से और मांगने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस बीच उसके गर्भवती होने की जानकारी मिलते ही सबने मिलकर धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. इसके साथ ही शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी जाने लगी. जिसकी जानकारी मिलते ही पिता आकर मायके ले गए. जिसके बाद से ससुरालवालों ने बिल्कुल छोड़ दिया है. इस बीच पिता के साथ अपने फौजी पति के मुख्यालय डलहौजी जाकर कमांडेंट से गुजारा-भत्ता दिलवाने की गुहार लगाई. पर पति वहां भी तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद बक्सर कोर्ट में खर्च देने के लिए केस किया. इसकी जानकारी मिलते ही पति आकर अपने साथ डलहौजी ले गया. जहां आए दिन मारपीट करते हुए पुन: पिता के पास एक साल पूर्व पहुंचा दिया. तब से वो लगातार मायके रह रही है. 

इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व यह अपनी शिकायत लेकर उनके पास आई थी. पर केस दर्ज करने के नाम पर पीड़िता के मां और पिता इंकार कर दिए जिससे मामला दर्ज नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि पीड़िता की चिकित्सा कराने के बाद यदि वो चाहती है तो केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.















No comments