Header Ads

Buxar Top News: नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 समेत विभिन्न वार्डों में हो रहे निर्माण में जम कर मची है लूट, जाँच की हुई माँग ..



भारत स्वच्छता मिशन के तहत हो रहे शौचालय निर्माण कार्य तथा अन्य योजनाओं में जमकर धांधली हो रही है. संवेदक द्वारा न तो प्राक्कलित राशि का बोर्ड लगाया गया है, न ही मानक के अनुरूप काम किया जा रहा है.

- निर्माण कार्य में गुणवत्ता की है बेहद कमी
- संवेदक द्वारा नहीं लगाए गए प्राक्कलित राशि के बोर्ड.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नगर के वार्ड संख्या 25 समेत कई वार्डों में एवं नगर परिषद् की योजनाओं में धांधली की शिकायत की गई है. जदयू के वार्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने जन लोक शिकायत पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि भारत स्वच्छता मिशन के तहत हो रहे शौचालय निर्माण कार्य तथा अन्य योजनाओं में जमकर धांधली हो रही है. संवेदक द्वारा न तो प्राक्कलित राशि का बोर्ड लगाया गया है, न ही मानक के अनुरूप काम किया जा रहा है.

जिससे हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद् द्वारा इस वार्ड में संचालित योजनाएं के कार्य धरातल पर सही नहीं हो रहे हैं. इस पर आवाज उठाने पर संवेदक द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है. इसके चलते विकास राशि की जमकर लूट हो रही है. उन्होंने सभी योजनाओं के साथ ही सामुदायिक शौचालय निर्माण की जांच की मांग की है.
साभार: दैनिक जागरण
















No comments