Header Ads

Buxar Top News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: योग की पाठशाला के छात्र बनेंगे अश्विनी चौबे, तुलसी के पौधे किए जाएंगे वितरित ..



चाहे उगते सूर्य का देश जापान हो या विश्व महाशक्तियों में अग्रिणी हमारा मित्र अमेरिका या ऊत्तर में हमारा पुरातन मित्र रूस या दक्षिण में अॉस्ट्रेलिया सभी देश इस योग को पर्व के रूप में प्रमुखता से मना रहे हैं.

- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
- आईटीआई फिल्ड में आरएसएस द्वारा आयोजित की जाएगी योग की पाठशाला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  नगर में 21 जून गुरुवार को सुबह  5:30 बजे से स्थानीय एमपी हाई स्कूल  एवं  किला मैदान में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. एमपी हाई स्कूल में शिविर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित किया जा रहा है  वहीं पतंजलि  योगपीठ संस्थान  द्वारा किला मैदान में  कार्यक्रम आयोजित है. साथ ही साथ  आईटीआई फील्ड में भी  आर एस एस द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. आर्ट ऑफ लिविंग के जिला समन्वयक दीपक पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत सभी लोगों को तुलसी के पौधों का वितरण भी किया जाएगा.

21 जून विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर केन्द्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा “ कि योग चिर काल से ही भारतीय संस्कृति की पहचान रहा है और आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंन्द्र भाई मोदी की वजह से इसे विश्व में पहचान मिली है. चाहे उगते सूर्य का देश जापान हो या विश्व महाशक्तियों में अग्रिणी हमारा मित्र अमेरिका या ऊत्तर में हमारा पुरातन मित्र रूस या दक्षिण में अॉस्ट्रेलिया सभी देश इस योग को पर्व के रूप में प्रमुखता से मना रहे हैं. योग सिर्फ स्वस्थय रहने का ही माध्यम नहीं है बल्कि मन, कर्म और वचन को भी शुद्ध रखने का तरीका है. यह योगत्व को प्राप्त करने का तरीका है जो हमें दुर्गुणों से बचाता है.
हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व होना चाहिये कि उन्होंने यू एन में सभी देशों का साथ प्राप्त कर इस वसुधा पर रहने वाले सभी लोगों को स्वस्थय रखने का कार्य किया. मुझे खुशी है कि मैं नरेन्द्र भाई मोदी के योग विचार को अपने क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर बाँच रहा हूँ.”

















No comments