Header Ads

Buxar Top News: योग के द्वारा संभव है विश्व शांति - अश्विनी कुमार चौबे ।



मां के गर्भावस्था से बच्चा योग करता है. हमारे देश के कई ऋषि मुनियों के द्वारा अनादि काल से योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहकर जीने की कला सिखाई जाती है. ऐसे में आज के परिवेश में योग को अपनाकर स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन बनाना चाहिए. 

- योग दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम
- सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी को योग दिवस के शुरुआत पर दी बधाई.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बक्सर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. एमपी हाई स्कूल के प्रांगण में जहां आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया था. वहीं किला मैदान में पतंजलि योग सेवा समिति द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया था. साथ ही साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा सिविल लाइन स्थित क्लब में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. 

योग शिविर में बक्सर सांसद सह परिवार एवं कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत जिले के कई समाजसेवी कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल हुए. 

श्री चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि मां के गर्भावस्था से बच्चा योग करता है. हमारे देश के कई ऋषि मुनियों के द्वारा अनादि काल से योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहकर जीने की कला सिखाई जाती है. ऐसे में आज के परिवेश में योग को अपनाकर स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन बनाना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से आज भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में लोग योग की महत्ता को समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में विदेश यात्रा के दौरान विदेशों में भी उनसे लोगों ने भारत से योग प्रशिक्षक दिए जाने की बात कही थी. श्री चौबे ने कहा कि योग के माध्यम से हम शांति समरसता एवं सद्भावना कायम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि योग के द्वारा विश्व शांति के साथ साथ हम लोग आतंकवाद को भी समाप्त कर सकते हैं.
कार्यक्रम के दौरान भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी सत्यदेव प्रसाद, रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, राजेश सिन्हा ज्वाला सैनी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दीपक कुमार सिंह, आर्ट ऑफ लिविंग के जिला समन्वयक दीपक पांडेय, महिला पतंजलि प्रभारी अनीता यादव, पतंजलि के प्रांतीय प्रभारी डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय, जिला महामंत्री हरिशंकर गुप्ता के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी, विश्वनाथ राम, प्रदीप दुबे, मदन दुबे, आदित्य चौधरी, पूनम देवी, इंदु देवी, भाजपा के जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश, राहुल आनंद समेत कई लोग मौजूद रहे. 



No comments