Header Ads

Buxar Top News: ठगी का शिकार हुए अधिवक्ता, मुफ्त कार के चक्कर में गंवा दिए लाखों रुपए ..



साइबर अपराधियों के झांसे में आकर मुफ्त टाटा सफारी कार लेने के चक्कर में उन्होंने 2 लाख 30 हज़ार 4 सौ रुपए की राशि गवा दी. बाद में मामले में नगर थाने में उन्होंने सात ठगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. 


- नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले के रहने वाले हैं अधिवक्ता.
- ठगों ने खाते से उड़ा लिए सवा लाख रुपए

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कहा जाता है कि जब तक दुनिया में लोभी व्यक्ति मौजूद रहेंगे तब तक ठगों को कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. इस बात को चरितार्थ किया है नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले के रहने वाले तथा व्यवहार न्यायालय बक्सर में बतौर अधिवक्ता कार्यरत अधिवक्ता सुजीत कुमार, पिता- उमाशंकर सिंह ने. 

साइबर अपराधियों के झांसे में आकर मुफ्त टाटा सफारी कार लेने के चक्कर में उन्होंने 2 लाख 30 हज़ार 4 सौ रुपए की राशि गवा दी. बाद में मामले में नगर थाने में उन्होंने सात ठगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना में दी अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि उन्हें शॉपक्लूज नामक कंपनी से फोन आया जिसमें उनसे बताया गया कि उन्होंने जो ऑनलाइन पर्स मंगवाया था उस खरीद पर लकी ड्रा में उनका चुनाव किया गया है. जिसमें उन्हें टाटा सफारी स्ट्रोम कार मिलने वाली है. ठगों द्वारा कार की डिलीवरी देने की बात कह कर विभिन्न खर्चे बताते हुए उनसे रुपयों की मांग की गयी. धीरे-धीरे कर के उनसे दो लाख 30 हजार 4 सौ रुपए की राशि ठगों के विभिन्न खातों में भेज दी. रुपए भेजे जाने के बाद ठगों ने अपने-अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए. बार बार फोन करने के बाद भी मोबाइल स्विच ऑफ बताने पर अधिवक्ता महोदय को समझ में आ गया कि वह ठगे जा चुके है. बाद में उसने मामले की शिकायत अपने बैंक में की तथा किसी भी प्रकार पैसे वापस कराने की बात कही. हालांकि, बैंक कर्मियों की कोशिश बेकार रही और पैसा वापस नहीं आया. थक हार कर वे नगर थाने पहुंचे जहां मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. जिसमें दिल्ली तथा मुम्बई के सात लोगों को अभियुक्त बनाया है.
















No comments