Header Ads

Buxar Top News: रेल यात्रा के दौरान महिला को हुआ प्रसव, रेलवे की तत्परता से सुरक्षित और स्वस्थ है जच्चा-बच्चा..



"कोच अटेंडेंट के द्वारा रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद बक्सर में चिकित्सकों को भेज कर जच्चा एवं बच्चा का इलाज करवाया गया."

- हरियाणा के रोहतक से बिहार शरीफ जा रहा था  परिवार.

- बक्सर आने से पूर्व ही हुआ बच्चे का जन्म.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दिल्ली से पटना आने वाली मगध एक्सप्रेस में एक महिला को प्रसव हो गया. मामले की सूचना मिलते कोच अटेंडेंट के द्वारा रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद बक्सर में चिकित्सकों को भेज कर जच्चा एवं बच्चा का इलाज करवाया गया.

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से चलकर इस्लामपुर तक जाने वाली मगध एक्सप्रेस में सवार हरियाणा के रोहतक से बिहार शरीफ की यात्रा कर रही रूना देवी (उम्र 32 वर्ष) को ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा हो गई. जिसके बाद वह शौचालय में गई जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. बाद में जच्चा-बच्चा के उपचार के लिए रेलवे स्टेशन प्रबंधक के निर्देश पर बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर दोनों का इलाज कराया गया. इस दौरान तकरीबन 40 मिनट तक ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही.

















x

No comments