Header Ads

Buxar Top News: फाउंडेशन स्कूल के आईआईटी मेंस और इंजीनरिंग में चयनित छात्रों ने दिया बच्चों को सफल होने का गुरुमंत्र ..



सफलता के शिखर पर पंहुचने क लिए खुद पर भरोसा रखना पड़ेगा. प्रतिदिन कम से कम 5 से 6 घंटे की पढ़ाई हर प्रतियोगी छात्र के लिए आवश्यक है बिना इसके सफलता बहुत मुश्किल है.

- कहा, प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई कर पाई जा सकती है सफलता.
- सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन का जताया आभार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  फाउंडेशन स्कूल बक्सर में आयोजित ''अंतराष्ट्रीय योग दिवस''और 'फन डे' का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय के आईआईटी मेंस और इंजीनरिंग में चयनित छात्र स्वस्तिका और अभिषेक को बुलाया गया. बच्चों को संबोधित करते हुए स्वस्तिका और अभिषेक ने कहा सफलता के शिखर पर पंहुचने क लिए खुद पर भरोसा रखना पड़ेगा. प्रतिदिन कम से कम 5 से 6 घंटे की पढ़ाई हर प्रतियोगी छात्र के लिए आवश्यक है बिना इसके सफलता बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा भी उन्हें उचित मार्गदर्शन मिला जिससे उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है.

वहीं स्कूल के प्राचार्य श्री विकास ओझा ने कहा की छात्रों द्वारा अर्जित सफलता इसलिए महत्वपूर्ण है कि दोनों ने स्कूल के शिक्षक के मार्गदर्शन में ही तैयारी की थी.  श्री ओझा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा स्वस्तिका ने आईआईटी मेंस कि परीक्षा पास कर विद्यालय को गौरवांतित किया है. यह छात्रा वर्ग तीन से ही विद्यालय में पढ़ रही थी तथा इसी वर्ष कक्षा 12वीं परीक्षा 78.8% अंक के साथ पास किया है. हमारे विद्यालय के इसी सत्र 2017-18 का  छात्र अभिषेक कुमार ने बिहार  इंजीनियरिंग इंट्रेंस परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. 

उन्होंने इस सफलता के लिए  सभी सदस्यों को तथा वर्ग 11वीं तथा 12वीं के शिक्षक एवं शिक्षकाओं एवं धर्मवीर दूबे (सीनियर पी.जी.टी टीचर) तथा कोऑर्डिनेटर को इस सफलता का श्रेय दिया. जिनके कुशल संचालन में ये विद्यार्थी सफल हुए है. 

















No comments