Header Ads

Buxar Top News: भाजपा किसान मोर्चा की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन: मिशन 2019 के तहत हुआ राजनीतिक दिग्गजों का जुटान ..



उन्होंने कहा कि जो पैक्स अच्छा काम करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें सम्मानित करेंगे. उन्होंने कहा कि ओला वृष्टि और मकई में दाना नहीं आने की समस्या पर दो हेक्टेयर से अधिक के नुकसान पर बीस प्रतिशत अधिक मुआवजा दिया गया.

- सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित थी किसान मोर्चा की दो दिवसीय कार्यशाला.
- किसानों के लिए सरकार की उपलब्धियों की कराई गिनती.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत का विकास बिना किसानों के विकास के संभव नहीं है. बिहार मेहनतकशों का प्रदेश है और यहां के किसान कृषि के क्षेत्र में विकास की नई इबारत गढ़ रहे हैं. उक्त बातें ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कही. वे अहिरौली में रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे. 


इससे पूर्व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने बिहार के विकास में किसान और पैक्सों की भूमिका को रेंखाकित करते हुए उन्होंने इनके विकास में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जो पैक्स अच्छा काम करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें सम्मानित करेंगे. उन्होंने कहा कि ओला वृष्टि और मकई में दाना नहीं आने की समस्या पर दो हेक्टेयर से अधिक के नुकसान पर बीस प्रतिशत अधिक मुआवजा दिया गया. उन्होंने कहा कि पैक्स एजेंसी के रूप में काम करती है. उन्होंने कहा कि गांव के गरीब किसानों को खेती में लागत मूल्य को कम करने के लिए प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं. 

केन्द्रीय परिवार कल्याण एवं राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि धान का कटोरा कहे जाने वाले क्षेत्र में किसान मोर्चा की बैठक मिल का पत्थर साबित होगी. किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पीएम का सेवक होने के नाते किसानों की सेवा करना हमारा धर्म है. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने जमकर कांग्रेस पर प्रहार किया. 

सांसद सीपी ठाकुर ने कहा कि बिहार प्रदेश किसानों का है। यहां की 75 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. बिहार के किसानों द्वारा पैदा किया अनाज देश के बाहर भी जाता है.  मिथिलेश तिवारी ने संगठन को संगठित होने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता की पहचान वोट से नहीं कार्य से होती है. बूथ से लेकर जिला प्रभारी तक की मॉनीटरिंग पीएमओ कर रहे हैं. किसान प्रभारी द्वारा किसानों की समस्याओं को रखने के बाद सरकार उसको दूर करने के लिए लगी हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति सरकार उत्तरदायी है. 


मौके पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुशील राय, प्रदीप दूबे, अखिलेश सिंह, विश्वनाथ राम, नवीन निश्चल, अनु तिवारी, गोविंद राय, रोहित ओझा, विंध्यांचल पाठक, महिला मोर्चा की पिंकी पाठक, बंटी शाही, सत्येन्द्र कुंवर समेत कई  लोग मौजूद थे.

















No comments