Header Ads

Buxar Top News: बेटिकट यात्रियों की खैर नहीं: 65 यात्रियों से वसूला गया 28 हज़ार रुपए का जुर्माना..



सभी यात्रियों से बतौर जुर्माना  लगभग 28 हज़ार रुपए की वसूली की गई. अभियान के दौरान स्टेशन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से बार-बार यात्रियों को बगैर टिकट यात्रा न करने की नसीहत दी जा रही थी.
फ़ाइल इमेज

- मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान अनाधिकृत रूप से परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों के बीच रहा हड़कंप.
- बेटिकट यात्रा ना करने की ध्वनि विस्तारक यंत्र से पूरे दिन दी जाती रही हिदायत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेल अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निशिथ दयाल, मुख्य टिकट निरीक्षक लखन प्रसाद श्रीवास्तव एवं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक सूर्यवंश प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया.इस दौरान स्टेशन परिसर तथा विभिन्न ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान के दौरान महिला बोगी  विकलांग बोगी में एवं बिना टिकट यात्रा करते 65 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. सभी यात्रियों से बतौर जुर्माना  लगभग 28 हज़ार रुपए की वसूली की गई. अभियान के दौरान स्टेशन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से बार-बार यात्रियों को बगैर टिकट यात्रा न करने की नसीहत दी जा रही थी. मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच हड़कंप मचा रहा.

















No comments