Header Ads

Buxar Top News: व्यवहार न्यायालय में कार्य करने लगे 130 सीसीटीवी कैमरे ..



न्यायालय परिसर में हुई हत्या तथा कैदियों के भागने जैसी घटनाओं के मद्देनजर सीसी कैमरे लगाए जाने की बात पूर्व से ही कही जा रही थी. जिसके लिए माननीय उच्च न्यायालय से निर्देश प्राप्त होने के उपरांत पूरे परिसर को कैमरे की जद में किया गया है.

- विशेष कंट्रोल रूम में लगाए गए हैं दर्जनों स्क्रीन.
- व्यवहार न्यायालय के चप्पे-चप्पे पर है नजर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  व्यवहार न्यायालय की हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखने की कयावद को लेकर पूरे परिसर में 130 जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे बुधवार से कार्य करने लगे. हालांकि अभी इनका विधिवत उद्घाटन नहीं किया गया है. जिला जज से लगायत सभी न्यायालयों तथा पूरे परिसर में कैमरे लगाए गए हैं.


चप्पे-चप्पे पर रहेगी तीसरी आंख की नजर:

जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से सभी मुख्य न्यायालयों में होने वाली सुनवाई तथा परिसर के चप्पे-चप्पे पर ये कैमरे नजर रखेंगे. व्यवहार न्यायालय परिसर में विगत कुछ वर्षों में हुई अप्रिय घटना के मद्देनजर पूरे न्यायालय परिसर में कैमरे लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त ये कैमरे नजारत तथा हवालात गेट पर भी लगाए गए हैं.


कंट्रोल रूम में लगाए गए हैं दर्जनों स्क्रीन, हर गतिविधि पर रखी जा रही है नज़र:

सभी कैमरों के द्वारा रिकॉर्ड की जाने वाली हर गतिविधि कंट्रोल रूम में लगाए गए दर्जनों स्क्रीन पर नजर आ रही है. यहाँ से एक साथ पूरे न्यायालय का अवलोकन किया जा सकता है. वहीं, कैमरा के संचालन के लिए बने विशेष नियंत्रण कक्ष भी में डीवीआर एवं अन्य उपकरण रखे गए हैं.

आपराधिक गतिविधियों पर होगा नियंत्रण, विधिक कार्यों में आएगी पारदर्शिता:

पिछले कुछ वर्षों में न्यायालय परिसर में हुई हत्या तथा कैदियों के भागने जैसी घटनाओं के मद्देनजर सीसी कैमरे लगाए जाने की बात पूर्व से ही कही जा रही थी. जिसके लिए माननीय उच्च न्यायालय से निर्देश प्राप्त होने के उपरांत पूरे परिसर को कैमरे की जद में किया गया है.

इस बाबत वरीय अधिवक्ता तथा अधिवक्ता संघ के सचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि न्यायालय परिसर में कैमरा लगाए जाने से विधिक कार्यों में और पारदर्शिता आएगी. वहीं कैमरा लगाए जाने के बाद बुधवार को दिनभर लोगों में उत्सुकता बनी रही.

















No comments