Header Ads

Buxar Top News:खुशखबरी: इटाढ़ी गुमटी सहित कई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र होगा शुरु, विकास योजनाओं को रेलवे ने दिखाई हरी झंडी ..



बिहार सरकार को अंतिम रूपरेखा तैयार कर डीपीआर समर्पित करने को कहा गया है तथा सम्पर्क पथ के चयन से सम्बन्धित प्रतिवेदन सौपने को भी कहा है, साथ ही चौसा में ROB हेतु सम्पर्क पथ के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव मांगा है. 

- बक्सर सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात उठाए विकास के मुद्दे.
- रेल मंत्री ने भी दिए सकारात्मक संकेत इस माह के अंत तक दूर होंगी अड़चने.

बक्सर टॉप न्यूज़, नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री  अश्विनी कुमार चौबे भारत सरकार पीयूष गोयल की बक्सर सहित  शाहाबाद के विभिन्न रेल संबंधित मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण बैठक   रेल मंत्रालय में सम्पन्न  हुई जिसमें रेल मंत्रालय के कार्यपालक निदेशक (ग्रीवांस) सहित  रेलवे बोर्ड के मेंबर एवं वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित हुए.

सर्वप्रथम श्री चौबे ने रेल मंत्री को डुमराँव स्टेशन को एक आदर्श स्टेशन बनाने हेतु चयनित करने पर धन्यवाद देते हुए बक्सर के तमाम जनता की ओर से अभिवादन किया. ज्ञातव्य हो कि श्री चौबे द्वारा  पूर्व के रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी को प्रख्यात शहनाई वादक भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के गृह स्थली डुमराव को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने का आग्रह किया था साथ ही दिनांक 20 मार्च 2018 को रेल मंत्री श्री गोयल जी द्वारा एक बैठक बुलाकर विभिन्न रेल संबंधित मुद्दों पर चर्चा किया गया था जिसमें यह विषय  प्रमुखता से उठाया गया था. उसी बैठक में बक्सर के खाली पड़े लगभग 100 एकड़ जमीन पर वाशिंग पिट के साथ ट्रेन ठहराव - सह- रेलवे यार्ड की समुचित व्यवस्था की भी मांग की गई थी.

450 करोड़ की लागत से बक्सर को बनाया जाना है विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन: 

रामायण परिपथ(सर्किट) में आने वाले विश्वामित्र की तपोभूमि बक्सर को भारत सरकार ने आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से तीर्थाटन एवम पर्यटन का प्रमुख केंद्र माना जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी की शिक्षा -दीक्षा रही है  इसे महत्व देते हुए रेल मंत्रालय ने पहले चरण के 25 स्टेशनों में शामिल करते हुए बक्सर को विश्वस्तरीय आधुनिक स्टेशन बनाने का निर्णय लिया. श्री चौबे  द्वारा 2014-15 में रेल मंत्री को ज्ञापन दिया गया था जिसपर  पूर्व के रेल मन्त्री सुरेश प्रभु एवं रेल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ दो बार बैठक हुई थी जिसमे क्षेत्र के विभिन्न मांगो के सम्बन्ध में सहमति भी बनी थी. मुख्य रुप से बक्सर को विश्व स्तरीय स्टेशन (वर्ल्ड क्लास स्टेशन) पीपीपी मोड पर बनाने का निर्णय लिया गया था जिसमे 450 करोड़ रुपए खर्च होने थे.

कैबिनेट की स्वीकृति के बाद आमंत्रित होगी निविदा:

बैठक में  रेल मंत्रालय  जन समस्या निवारण  के कार्यपालक निदेशक द्वारा बताया गया की पी पी पी मोड पर  बहुत कम लोग  टेंडर देने आए, बाद में रेलवे बोर्ड ने समीक्षा की थी जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पीपीपी मोड के बदले  ईपीसी मोड  पर 600 स्टेशनो में से 2 दर्जन से अधिक स्टेशनों को  इस बार प्रथम चरण में विश्वस्तरीय बनाया जाएगा, जिसमें रेल अग्रिम रूप से उन्हें कार्य करने के लिए राशि प्रदान करेगी  और 30 साल के लीज पर  सूद सहित वैसे कंपनियों को रेलवे को राशि वापस करना पड़ेगा. इस संदर्भ में  IRSTC को बाजार से कोष उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित हुआ है. इस आशय का कैबिनेट में संलेख भेज दिया गया है, जैसे ही कैबिनेट से स्वीकृति आ जाएगी यथाशीघ्र प्रथम चरण में बक्सर, काशी एवं अन्य स्टेशन सहित  लगभग 25 स्टेशन को  प्रारंभिक चरण में  कार्य प्रारंभ करने के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी.

इस माह के अंत तक शुरु होगा रेलवे ओवरब्रिज का कार्य:

इटाढ़ी रेल गुमटी के निकट रेल ओवर ब्रिज (ROB), डुमराँव एवं रघुनाथपुर स्टेशन के समीप रेल ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव पूर्व में जो स्वीकृत किया गया है. उसे बिहार सरकार को अंतिम रूपरेखा तैयार कर डीपीआर समर्पित करने को कहा गया है तथा सम्पर्क पथ के चयन से सम्बन्धित प्रतिवेदन सौपने को भी कहा है, साथ ही चौसा में ROB हेतु सम्पर्क पथ के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव मांगा है. सांसद अश्विनी कुमार चौबे की मांग को लेकर रेल मंत्री ने निर्देशित कर कहा है कि इस माह के अन्त तक दिल्ली में रेलवे के तकनीकी कार्यपालक निदेशक, बिहार सरकार के सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारीगण, रेलवे के अधिकारीगण की बैठक होने जा रही है  जिसमे सभी ROB को अन्तिम रुप दिया जाएगा.

विभिन्न ट्रेनों से जुड़ेगा बक्सर रेलवे स्टेशन: 

विभिन्न ट्रेनो का पटना से बक्सर, दुर्गावती, भभुआ रोड से कर्मनाशा तक विस्तारीकरण करने के साथ ही डुमराँव, रघुनाथपुर, टुडीगंज, बक्सर आदि स्टेशनों पर विभिन्न रेल गाड़ियों के ठहराव हेतु प्रस्ताव दिया गया है. जिसे सम्बन्धित पदाधिकारी को सर्वेक्षण कर पूरा करने को रेल मंत्री ने निर्देशित किया है. बक्सर में वाशिंग पीट एवं यार्ड के निर्माण हेतु रेल मन्त्री ने परिक्षण उपरान्त स्थल निरिक्षण कर जांच प्रतिवेदन देने को कहा है ताकि निर्माण कार्य जल्द हो सके.

















No comments