Buxar Top News: पत्नी का अवैध संबंध बना पति की मौत का कारण ..
उसके ना रहने पर उसके घर छोटू राजभर का आना जाना लगा रहता था. जिससे प्रतीत होता है कि उसकी पत्नी एवं छोटू राजभर के बीच कोई नाजायज संबंध है. अवैध संबंध के विषय पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला सत्य निकला.
पुलिस के गिरफ्त में हत्यारिन पत्नी |
- पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में, प्रेमी कि तलाश में सघन छापेमारी जारी.
- मजदूर हत्याकांड के खुलासे के बाद हैरान नजर आए ग्रामीण.
- हत्यारिन पत्नी के बयान पर ही दर्ज हुआ था मामला.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: अवैध संबंध के कारण पत्नी ने प्रेमी से मिलकर मजदूर पति की हत्या करा दी.
पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में, हैरत में गाँव के लोग:
छानबीन में मामला सामने आते ही पुलिस ने रविवार को पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हत्यारा फरार अवैध प्रेमी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. मजदूर हत्याकांड का खुलासा होते ही खिरौली गांव के लोग हैरत में हैं.
सुप्तावस्था में मारी गई थी गोली: थाना क्षेत्र के खिरौली गांव निवासी स्व. बुधन राजभर का 40 वर्षीय पुत्र बेचन राजभर ठेला चलाकर परिवार का परवरिश कर रहा था. पिछले 19 जून की रात्रि बेचन घर के बाहर हुआ था. तभी देर रात पत्नी के प्रेमी छोटू राजभर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अगली सुबह मजदूर की हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई थी. पत्नी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बारे मे मुझे सुबह में जानकारी हुई और पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन लग गई.
ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया था मामला:
ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली बेचन राजभर मेहनती किस्म का इंसान था. उसका किसी के साथ कोई भी विवाद नहीं था. मगर उसके ना रहने पर उसके घर छोटू राजभर का आना जाना लगा रहता था. जिससे प्रतीत होता है कि उसकी पत्नी एवं छोटू राजभर के बीच कोई नाजायज संबंध है. अवैध संबंध के विषय पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला सत्य निकला एवं अवैध संबंध में बाधा बने मजदूर पति को पत्नी ने प्रेमी के सहयोग से मौत के घाट उतार दिया.
Post a Comment