Header Ads

Buxar Top News: प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरु..



शिव शक्ति मंदिर विकास समिति के सचिव डॉक्टर रमेश कुमार ने कहा की पुलिया स्थित मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. वहीं अनिल राय एवं अमर सिंह ने कहा कि  शिवलिंग की स्व-उत्पत्ति की महिमा अपरंपार है. 

- बहुत पुराना है मंदिर का इतिहास खुद से उत्पन्न हुए हैं भगवान.
- राजस्थान से मंगाई जा रही है शिव परिवार की प्रतिमाएं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के पुलिया गांव में पौराणिक शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य जोर-शोर से शुरू किया गया है. शिव शक्ति मंदिर विकास समिति के सचिव डॉक्टर रमेश कुमार ने कहा की पुलिया स्थित मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. वहीं अनिल राय एवं अमर सिंह ने कहा कि  शिवलिंग की स्व-उत्पत्ति की महिमा अपरंपार है. क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों की आस्था के केंद्र इस मंदिर में लोगों अपनी अपनी मन्नतें एवं इच्छाओं की पूर्ति के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना करते हैं. इस परिसर में नियमित रूप से कीर्तन कराया जाता है. उन्होंने बताया कि शिवलिंग को छोड़कर मंदिर का पुराना ढांचा हटाकर मंदिर को एक नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है. भव्य परिसर एवं अनोखे गुंबदों के साथ मंदिर का नया स्वरूप क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह कार्य विगत वर्ष से ही चल रहा है. अंदर और बाहर मंदिर को भव्य रूप देने के लिए मार्बल पत्थर का काम कराया जाएगा. मंदिर, शिवलिंग के अरघा को पीतल मार्बल तथा जगह-जगह चांदी का बना कर उस की शोभा बढ़ाई जाएगी. राजस्थान से शिव परिवार की मार्बल की मूर्ति भी लाकर स्थापित कराई जाएगी.


इसी तरह समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि पौराणिक शिव मंदिर का जीर्णोद्धार पूरे वास्तु शास्त्र के अनुसार शास्त्री एवं ज्ञानी पंडितों के देखरेख में कराया जा रहा है. इस मंदिर में दर्शन को आने वाले शिव भक्तों को शांत वातावरण में पूजा आराधना का अवसर प्राप्त होगा. मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण में डॉक्टर रमेश कुमार, अनिल राय, जनार्दन राय, गिरजा राय, उमा राय, सुरेंद्र राय, दया राय, अमर सिंह, बाबू पासवान, बसु, दानिश, छोटू, प्रभुनाथ सिंह, प्रमोद राय, रामायण सिंह, शिव शंकर, जितेंद्र राम, रामनाथ राम कन्हैया देव कुमार वीरेंद्र सहित गोविंदपुर के सुरेंद्र राय प्रफुल्ल चंद्र राय हृदय नारायण राय प्रोफेसर राम नारायण राय सहित दर्जनों लोगों का योगदान प्राप्त हुआ है.

















1 comment: