Header Ads

Buxar Top News: दो कर्मियों के भरोसे चल रहा है राजपुर अंचल कार्यालय ..



जहाँ जरूरत के मुताबिक कुल उन्नीस कर्मचारी चाहिए. वहीं केवल दो ही कर्मचारी लोगों के अधिकाधिक सेवा करने में लगे हुए हैं. इतना ही नही कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी ना के बराबर है.

- कर्मियों की कमी की मार झेल रहा राजपुर अंचल.

-कर्मचारियों के लिए नहीं है मूलभूत सुविधाएं.


बक्सर टाप न्यूज,बक्सर : लगातार बढते भूमि विवाद से निपटने के लिए जिले के सभी अंचलाधिकारी को आदेश दिया गया है, कि सम्बंधित थाना प्रभारी के साथ बैठ विवादित जमीन को सुलझाया जाए. ऐसे मे कर्मचारियों की कमी भी अपने आप मे एक सवाल खड़ा कर रही है.

उन्नीस पंचायत से बना राजपुर  अंचल कार्यालय इन दिनो  राजस्व कर्मचारी के दंश झेल रहा है, जहाँ जरूरत के मुताबिक कुल उन्नीस कर्मचारी चाहिए. वहीं केवल दो ही कर्मचारी लोगों के अधिकाधिक सेवा करने में लगे हुए हैं. इतना ही नही कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी ना के बराबर है.

 इस संदर्भ मे राजपुर सीओ अवधेश कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंन कहा की वरीय पदाधिकारी को समस्या से  अवगत करा दिया गया है.
- शंकर पांडेय



















x

No comments