Header Ads

Buxar Top News: हत्या और लूट की बढ़ी है घटनाएं, बक्सर में बढ़ा है अपराध - डी जी पी बिहार।



मीडिया के सवालों के जवाब  देते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से लूट और हत्या की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिस पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा कई रणनीति बनाई गई है. ताकि अपराध को नियंत्रित किया जा सके. 

- बक्सर में अपराध के बढ़ते ग्राफ के बीच पुलिसिया कार्यशैली की समीक्षा के लिए बक्सर पहुंचे थे डीजीपी.
- पुलिस कप्तान समेत विभिन्न अधिकारियों के साथ घंटों चली बैठक.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं तथा पुलिस की कार्यशैली की समीक्षा के लिए बिहार के डीजीपी के.एस. द्विवेदी बक्सर पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने पुलिस कप्तान के कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों ,एवं बक्सर जिला अधिकारियों के साथ घण्टो समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मीडिया के सवालों के जवाब  देते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से लूट और हत्या की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिस पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा कई रणनीति बनाई गई है. ताकि अपराध को नियंत्रित किया जा सके. साथ ही इन्होंने कहा कि जिस जिले में अपराध हो रहे है जांच के बाद जो गिरफ्तारी हुई है उससे साफ हो गया है कि दूसरे जिला के अपराधी दूसरे जिला में जाकर घटना का अंजाम दे रहे है. जो घटनाएं घट रही है , उसमे 60 प्रतिशत घटना के पीछे जमीनी विवाद है. लेकिन पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने एवं सभी इलाकों में  गश्त बढ़ाने के निर्देश दिया गया है.  उन्होंने  यह भी कहा कि  अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस की सहायता करने हेतु  लोगों को भी  आगे आना होगा. जो भी दुकान और प्रतिष्ठान कर्मी है वो अपने प्रतिष्ठान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाए. साथ ही प्रदेश में बढ़े लूट की घटनाओं को लेकर कहा कि लोगो से अपील है कि अगर वो बैंक से पैसा निकालने जाए तो सम्बन्धित थाना को सूचना दे दे हमारे पुलिस कर्मी अपनी गाड़ी से उनको घर तक छोड़ कर आएंगे. साथ ही हमारे महिला कर्मी सुरक्षित हो इसके लिए महिला कॉलेज होस्टल कोचिंग में पढ़ने वाली लड़कियों को पुलिस अधिकारियों का नम्बर दिया जाएगा. साथ ही पूरे प्रदेश में होर्डिंग पोस्टर एवं अन्य प्रचार के माध्यम से पुलिस के नम्बर को प्रचारित किया जाएगा ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई सन्दिग्ध या कोई घटना दिखे तो पुलिस को सूचना दें ताकि पुलिस समय रहते कारवाई कर सके. इसके पूर्व पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया.

बहरहाल, ऐसे माहौल में जहां पुलिस अधीक्षक को फोन करने के बावजूद घंटो तक सीमा विवाद को लेकर तड़प तड़प कर व्यक्ति के मरने के मामले सामने आ चुके हैं ऐसे में पुलिस कप्तान  के नेतृत्व में पुलिस की कार्यशैली कितनी सुधरेगी यह भी एक बड़ा सवाल है.

















1 comment: