Header Ads

Buxar Top News: दोस्तों ने ही मारी थी छत पर सोए किराना व्यवसायी को गोली !



इसके बाद अमित और राजकुमार दोनों छत पर बैठकर बाते करने लगे. इसके बाद मै पत्नी सोमनती देवी सोने चली गयी. अमित कब गया ये पता नहीं चला. परिजन जब मंगलवार की सुबह उठे तो देखा कि राजकुमार के सर से खून निकल रहा है. 
- पत्नी के बयान पर दोस्तों के विरुद्ध दर्ज हुआ हत्या का मामला.
- आरोपी की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारियाँ.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर में छत पर सोये किराना व्यवसायी राजकुमार हत्याकांड में  पुलिस हत्या में कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है. वहीं पत्नी के बयान पर अमित कुमार यादव समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज करते हुए अमित के घर छापेमारी कर एक बाइक जब्त किया है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी कर रही है.

जन्मदिन की पार्टी से लौटे थे सभी:

 पीडिता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि सोमवार की रात अमित का फोन आया कि सोनू के पुत्र के बथर्डे में खाना खाने चलना है. उसके बाद अमित बाइक से आया और अपनी बाइक पर पति राजकुमार को बैठकर ले गया.दोनों खाना खाने के बाद आये. इसके बाद अमित और राजकुमार दोनों छत पर बैठकर बाते करने लगे. इसके बाद मै पत्नी सोमनती देवी सोने चली गयी. अमित कब गया ये पता नहीं चला. परिजन जब मंगलवार की सुबह उठे तो देखे कि राजकुमार के सर से खून निकल रहा है. मुझे शक है कि अमित और उसके साथियों ने राजकुमार की गोली मारकर हत्या की है. 

दोस्त अमित कुमार यादव समेत अन्य कक बनाया गया आरोपी:

नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि पत्नी सोमानती देवी के बयान पर अमित कुमार यादव समेत कई अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होते ही अमित कुमार के घर छापेमारी की गयी. जहां अमित की बाइक को जब्त किया गया. वहीं अमित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि सोमवार की रात छत पर सोये राजकुमार के सर में गोली मार हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने पुलिस को देखते ही शव उठाने नहीं दिया. करीब सात घंटे के बाद डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव को पुलिस को सौँपा.

















No comments