Buxar Top News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने मारी चिकित्सक को गोली ..
चिकित्सक शिवकुमार 50 वर्ष अपनी पत्नी और बेटे के साथ कृष्णाब्रह्म से किसी समारोह में शामिल होकर वापस ब्रह्मपुर ललन डेरा के पास स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे. वह अपनी बाइक को स्वयं चला रहे थे तथा उनका पुत्र एवं बेटा दूसरे बाइक पर बैठे हुए थे.
- बांह में लगी है गोली पटना में है इलाजरत.
- कृष्णाब्रह्म से ब्रह्मपुर लौट रहे थे चिकित्सक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पशु मेला स्थल के समीप बीती रात अपराधियों ने परिवार के साथ घर लौट रहे एक चिकित्सक को गोली मार दी. घटना रात के तकरीबन 11:00 बजे की है.
मामले में थाना अध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि चिकित्सक शिवकुमार 50 वर्ष अपनी पत्नी और बेटे के साथ कृष्णाब्रह्म से किसी समारोह में शामिल होकर वापस ब्रह्मपुर ललन डेरा के पास स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे. वह अपनी बाइक को स्वयं चला रहे थे तथा उनका पुत्र एवं बेटा दूसरे बाइक पर बैठे हुए थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने पशु मेला के समीप उन्हें गोली मार दी. उन्होंने बताया कि घायल चिकित्सक के बाँह में गोली लगी है. जिससे कि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. परिजन घायल को इलाज के लिए पटना ले गए हैं. पुलिस को पीड़ित के फर्द बयान का इंतजार है. जिसके बाद पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें दबोचने में लगेगी. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर तफ्तीश शुरू की है लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.
दूसरी तरफ घटना के बाद इलाके में लोगों के बीच भय व्याप्त है.
Post a Comment