Header Ads

Buxar Top News: शशांक हत्या मामले में पुलिस ने काजल से की पूछताछ ..



बलिया जिले के रहने वाले रिंकू राय का पुत्र शशांक अपनी मां के साथ सिमरी थाना के दुधीपट्टी के रहने वाले अपने मामा श्रीभगवान राय के घर पांच जून को आया था. शशांक आठ जून को अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी बीच वह गायब हो गया. 
राकेश राय उर्फ रिंकू राय के साथ काजल

- उत्तर प्रदेश के व्यवसाई पुत्र शशांक की कर दी गई थी हत्या
- ननिहाल में आए बालक का हुआ था अपहरण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी के दुधीपट्टी से गायब किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला काजल राय से पूछताछ की है. पुलिस को शक है कि काजल राय ने ही हत्या कराई है.  फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर छोड़ दिया. पुलिस हत्या को लेकर गंभीर है. पुलिस कई बिन्दुओ पर जांच कर रही है. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि  काजल को पूछताछ करने लिए बुलाया गया था. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. आगे भी उसे बुलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शक के आधार पर पूछताछ किया गया है. हत्या के बाद उसका नाम आया था. लेकिन भी केवल पूछताछ किया गया है. पुलिस कई बिन्दुओ पर जांच कर रही है.


बता दे कि यूपी के बलिया जिले के रहने वाले राकेश राय उर्फ  रिंकू राय का पुत्र शशांक अपनी मां के साथ सिमरी थाना के दुधीपट्टी के रहने वाले अपने मामा श्रीभगवान राय के घर पांच जून को आया था. शशांक आठ जून को अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी बीच वह गायब हो गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी राकेश कुमार मौक पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. वहीं शनिवार के दिन पुलिस ने पूरे गांव में खोजी कुत्ता से गांव की जांच करायी, लेकिन कुछ नहीं मिला. पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं 10 जून की देर शाम शशांक कुमार की लाश यूपी के गाजीपुर जिले के गगा रेत पर मिला.उसकी हत्या के बाद काजल का नाम आया था.

27 जून हो हुई थी काजल की शादी:

आरोपित काजल की शादी कुछ दिन पहले 27 जून को रेवसडा में हुई थी. इसी बीच सोमवार की शाम बक्सर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए लाई थी. जब पुलिस ससुराल पहुची तो आसपास के लोग सन रह गए. लेकिन पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया.काजल के पिता अशोक कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने उसे बिना सूचना के उठा लाई है. जब मिलने गया तो पुलिस ने उसे मिलने नहीं दिया.

















No comments