Header Ads

Buxar Top News: सूर्य ग्रहण 2018: सूर्य ग्रहण आज, जानें ग्रहण का समय और राशियों पर प्रभाव.



इस बार का सूर्य ग्रहण साइबेरिया में अच्छे से दिखाई देगा. यहां लोग 65 फीसदी सूर्य ग्रहण देख पाएंगे. इसलिए यह सलाह दी गई कि लोग इसे देखने के लिए स्पेशल ग्लास या फिर लेंस का इस्तेमाल करें. ग्रहण को नग्न आंखों से न देखें.

- वर्ष 2018 का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण है यह.
- साढ़े तीन घंटे की होगी समयावधि, कई राशियों पर होगा प्रभाव.
   
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को इस साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. यह सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, उत्तर पश्चिमी एशिया, दक्षिण कोरिया, मास्को, चीन आैर लंदन  में दिखाई देगा.

भारतीय समयानुसार दोपहर से होगा शुरु: 

सूर्य ग्रहण का समय भारत मेंदोपहर 01:32:08 बजे शुरू होगा. दोपहर करीब 03:16:24 मिनट पर यह अधिकतम होगा और शाम 5 बजे यह समाप्त हो जाएगा. आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण हमेशा चंद्र ग्रहण के दो सप्ताह पहले या बाद में लगता है. इस बार सूर्य ग्रहण  का समय कुल 3 घंटे 30 मिनट तक होगा.

यह है मान्यता: 

सूर्य ग्रहण को लेकर अलग-अलग जगहों पर मान्यताएं भी बिल्कुल अलग हैं. भारत में ऐसा माना जाता है कि दानव राहु और केतु ने सूर्य और चंद्रमा का पीछा किया और उन्हें निगल गया. लेकिन, वह ऐसा ज्यादा देर तक नहीं कर रख पाया और वो सूर्य और चंद्रमा फिर से प्रकट हो गए.


ग्रहण को नग्न आंखों से न देखें:

एक तरफ जहां यह भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन उत्तरी गोलार्ध में यह दिखाई देगा.  इस बार का सूर्य ग्रहण साइबेरिया में अच्छे से दिखाई देगा. यहां लोग 65 फीसदी सूर्य ग्रहण देख पाएंगे. इसलिए यह सलाह दी गई कि लोग इसे देखने के लिए स्पेशल ग्लास या फिर लेंस का इस्तेमाल करें. ग्रहण को नग्न आंखों से न देखें.

ऐसे देख सकेंगे:

जब भी सूर्य ग्रहण या फिर चंद्र ग्रहण होता है नासा LIVE STREAMING करता है. लोग इसे यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं.

राशियों पर होगा प्रभाव: 

वृषभ, सिंह, वृ्श्चिक और कुंभ राशि पर सूर्य ग्रहण का कुछ असर देखने को मिल सकता है. कुंभ राशि वालों के लिए थोड़ा परेशानी का कारण बन सकता है, इसलिए उन्हें हर फैसले संभल कर लेने होंगे. कन्या राशि वालों को लाभ हो सकता है, वहीं वृषभ राशि वालों को भी थोड़ी सचेत रहने की जरुरत है. सिंह राशि वाले सेहत को लेकर सचेत रहें.


















No comments