Header Ads

Buxar Top News: चोरों का तांडव बढ़ा एक ही रात में घर और दुकान में चोरी...



रोजमर्रा के इन चोरी के घटनाओं से आमजनों मे भय का माहौल बना हुआ है. हर दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस के लगातार बढ़ते दबिश के बावजूद हो जा रही है चोरी की घटनाएं

- सेंधमारी कर रात में घर में घुसे थे चोर मचाया तांडव.

- चोरी की घटनाओं से व्यावसायिक संगठन एवं दुकानदारों में बना है आक्रोश.

बक्सर टॉप न्यूज,बक्सर: शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस का लगातार गस्ती के बाद भी किसी न किसी मोहल्ले में चोरी की वारदात हो रही है गुरुवार की रात को शांति नगर मोहल्ले सिविल लाइन  मोहल्ले में चोरी की वारदात हुई.
 वही अमला अमला टोली स्थित एक स्वर्ण की दुकान में चोरी की वारदात हुई.

घर में सेंध मारकर प्रवेश कर गए चोर: शहर के शांति नगर मोहल्ले में दिव्यांग कन्हैया राम बच्चों को संगीत की शिक्षा देते हैं. गुरुवार की रात कन्हैया अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. चोर घर में सेंधमारी कर प्रवेश कर गए और करीब 5000 नकदी के साथ सोने और चांदी के गहने तथा अन्य कीमती सामान ले कर चंपत हो गए. चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा.
 वहीं पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले में मादक पदार्थ हीरोइन की तस्करी एवं अन्य नाजायज काम काफी जोरों से चल रहा है. तस्करों के कारण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. कन्हैया ने तस्करों पर लगाम लगाने के लिए एक छोटी सी प्रयास की थी. जिसका भुगतान उन्हें घर में चोरी के स्वरुप में मिला.
दुकान में प्रवेश कर हजारों मूल्य की संपत्ति तथा मोबाइल लेकर चंपत हो गए चोर: अमला टोली स्थिति एक फोन के दुकान में चोरी की वारदात हुई. दुकानदार किसी कार्यवश दुकान से बाहर गया था. उसी दौरान चोर दुकान में प्रवेश कर गए कथा करीब सोलह सौ रुपया नगदी के साथ एक मोबाइल लेकर चंपत हो गए.

सिविल लाइन मे चोरी: सिविल लाइन मोहल्ले के सुनील कुमार शर्मा के घर में रात के वक्त चोर प्रवेश कर गए.
चोर घर में रखे करीब ₹15000 नगदी के साथ मोबाइल एवं अन्य सामान चुरा ले गए.
चोरी की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही शुरू तक पहुंचने का दावा किया गया.
कचइनिया मे चोरों ने उड़ाई हजारों की संपत्ति:  कोरानसराय थाना क्षेत्र के कचइनिया गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने लगभग 50000 की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस के अनुसार कचइनियां गांव स्थित गोविंद शाह के परिवार के लोग रात्रि समय गहरी नींद में थे. तभी अज्ञात चोर घर में प्रवेश कर गए  एवं आभूषण वाले बक्से को उठाकर ले गए.
 बक्से को तोड़कर लगभग पच्चास हजार मूल्य का आभूषण लेकर फरार हो गए. शुक्रवार की सुबह उत्तर पूर्व बधार से टुटा  बक्से को बरामद किया गया. चोरी को लेकर इस घटना मे पुलिस ने एफआईआर कर्ता के बयान पर एफआईआर दर्ज किया है एवं भरोसा दिलाया है की जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे अपराधी.


















x

No comments