Header Ads

Buxar Top News: Big Breaking: युवा कांग्रेस का चुनाव संपन्न पंकज बने जिलाध्यक्ष, लक्ष्मण एवं रमेश चतुर्वेदी भी जीते ..



शाम को हुए कुछ छिटपुट घटनाक्रम के बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती के पश्चात युवा जिलाध्यक्ष का चुनाव पंकज उपाध्याय ने 160 वोटों से जीत लिया.

- जीत की खुशी में खूब उड़े अबीर गुलाल, समर्थकों ने बांटी मिठाईयां.
- जिलाध्यक्ष की दौड़ में द्वीतीय स्थान पर रहे अजय ओझा।


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला युवा कांग्रेस का चुनाव संपन्न हो गया है. शाम को हुए कुछ छिटपुट घटनाक्रम के बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती के पश्चात युवा जिलाध्यक्ष का चुनाव पंकज उपाध्याय ने 160 वोटों से जीत लिया. वहीं अजय ओझा द्वितीय स्थान पर रहे. साथ ही साथ महासचिव के रूप में लक्ष्मण उपाध्याय एवं विधानसभा अध्यक्ष के रुप मे रमेश चतुर्वेदी विजयी घोषित किए गए हैं.

चुनाव परिणाम आते ही विजई उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर अबीर गुलाल गुलाल उड़ाएं एवं मिठाइयां बांटी.

दूसरी तरफ राजपुर से विशेश्वर पांडेय, डुमराँव से आशीष तिवारी तथा ब्रह्मपुर से प्रिंस दुबे विधानसभा अध्यक्ष के निर्विरोध विजयी घोषित हुए हैं.

















No comments