Buxar Top News: जन सहयोग की शक्ति से पर्यावरण एवं मानव की रक्षा करेगा पुनर्नवा ..
पुनर्नवा चैरिटेबल के सचिव ऋषिकेश त्रिपाठी ने शहरीकरण के कारण घटते वन क्षेत्र को लेकर आम व्यक्ति को सचेत करते हुए कहा कि मानव और वृक्ष का औसत लगातार घट रहा है, जिस कारण प्राकृतिक आपदा को हम स्वयं आमंत्रित कर रहे हैं.
- पुरानी कचहरी के प्रांगण में आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम.
- लोगों को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुनर्नवा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गुरुवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय पुरानी कचहरी परिसर के समीप नौनिहाल अंकित एवं खुशी के हाथों से वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश प्रसारित करने का प्रयास किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुनर्नवा चैरिटेबल के सचिव ऋषिकेश त्रिपाठी ने शहरीकरण के कारण घटते वन क्षेत्र को लेकर आम व्यक्ति को सचेत करते हुए कहा कि मानव और वृक्ष का औसत लगातार घट रहा है, जिस कारण प्राकृतिक आपदा को हम स्वयं आमंत्रित कर रहे हैं.
पुनर्नवा चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम की चर्चा करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल आनंद ने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य लक्ष्य पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान का संचालन करना है. जिसमें जन सहयोग ही ट्रस्ट की मुख्य शक्ति होगी. कार्यक्रम में पुनर्नवा के सदस्य विजय पांडेय एवं सत्येंद्र उपाध्याय के साथ स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों में डॉक्टर एस कुमार, अमोल दीप, नीलू गुप्ता, मोनू गुप्ता, बृज बिहारी राय, चंदन मिश्रा, उदय यादव शामिल रहे.
Post a Comment