Header Ads

Buxar Top News: मुकदमा उठाने को लेकर अपराधियों ने की फायरिंग, महिला के साथ की छेड़खानी ..



पीड़ित ने इसकी मामले की सूचना कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दी.

-पूछताछ करने वाले के साथ भी की मारपीट.
- कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र के अरक गाँव की घटना. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव में केस उठाने को लेकर अपराधियों ने मंगलवार की रात एक व्यक्ति के घर दो राउंड फायरिंग की. जब बात नहीं बनी तो बुधवार की सुबह उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी भी की गयी. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक पीड़ित ने इसकी मामले की सूचना कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दी. पुलिस को दी जानकारी में पीड़ित रामजी खरवार ने बताया है कि अरक गांव के रहने वाले मंगलवार की दोपहर अपने घर के दरवाजे के समीप खड़े थे. इसी बीच गांव का रहने वाला मारुति सिंह आया और उसने मारपीट शुरु कर दी. जब रामजी खरवार ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारुति सिंह और उसके भाई बाघा सिंह ने जमकर मारपीट की. बाद में पीड़ित ने दोनों भाईयों के खिलाफ कृष्णाब्रह्म थाना की लिखित आवेदन देकर फरियाद लगाई. 

इधर इस बात की जानकारी मारुति सिंह और बाघा सिंह को मिली तो मंगलवार की रात दोनों भाईयों ने रामजी खरवार के घर पर जाकर दो राउंड फायरिंग की और मुकदमा उठाने को कहा. जब बुधवार की सुबह कुछ नहीं हुआ तो अपराधियों ने दूध लाने जा रही रामजी खरवार की पत्नी के साथ छेड़खानी की और जल्द मामला उठाने को कहा. वहीं जब महिला चिल्लाने लगी तो दोनों भाई भागने लगे. इसके बाद गांव के युवक के साथ भी दोनों आरोपित भाइयों  ने मारपीट की तथा रुपये छीन लिए. वहीं रामजी खरवार ने पुनः इसकी सूचना कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस को दी. 


सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दिया. कृष्णाब्रह्म थाना प्रभारी अखिलेश्वर दिनेश ने बताया कि दोनों भाई बिना किसी वजह के किसी के साथ मारपीट करते रहते है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने केस उठाने के लिए रामजी खरवार के घर पर गोलीबारी भी की है. साथ ही उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी की बात भी सामने आयी है. मारुति सिंह पहले भी एक बार जेल जा चुका है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दी गयी है. बहुत जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि दोनों भाई मनबढू है. आए दिन गांव में किसी न किसी लडाई लेते रहते है.


















No comments