Header Ads

Buxar Top News: सड़क पर सक्रिय है झपट्टा मार गिरोह, छीना टेलीकॉम कर्मी का मोबाइल फोन ..



शहर में उचक्कों के बढ़ते आतंक व सक्रियता से सड़क पर बात करते हुए कहीं भी आना जाना खतरे से खाली नहीं है. दिनदहाड़े उचक्के आपके मोबाइल झपट्टा मार व छीन कर भाग सकते हैं








- बाजार समिति रोड में मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे थे टेलीकॉम कर्मी.

- बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहर के बाजार समिति रोड में बाइक सवार उचक्कों के द्वारा टेलीकॉम कंपनी मे कार्यरत कर्मी का मोबाइल उस वक्त छीन लिया गया, जब वह कर्मी मोबाइल पर बात करते हुए पैदल बाजार समिति रोड के रास्ते जा रहे थे. कर्मी से छिनतई का मामला को लेकर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टेलीकॉम कंपनी के कर्मी अजीत कुमार बाजार समिती रोड में पैदल कहीं जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार दो चक्के नजदीक से कर्मी का मोबाइल झपट्टा मारकर भाग निकले.

कर्मी का कहना है कि उक्त मोबाइल में कंपनी के कई महत्वपूर्ण कागजात व काम के सॉफ्टवेयर मौजूद था मोबाइल छीन जाने से कंपनी के कार्य पर प्रभाव पड़ेगा एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

 सूत्रों की माने तो अनुसार शहर में आजकल उचक्कों का कहर काफी बढ़ गया है. आए दिन कहीं ना कहीं छिनतई का मामला सुनने को मिलता है. शहर में उचक्कों के बढ़ते आतंक व सक्रियता से सड़क पर मोबाइल से बात करते हुए. कहीं आना जाना खतरे से खाली नहीं रहा. हालांकि, यह सड़क सुरक्षा के लिहाज से भी अच्छी बात नहीं कि आप सड़क पर चलते समय मोबाइल का प्रयोग करें.



















x

No comments