Header Ads

Buxar Top News: चार साल के मासूम को हथियार बना महिलाएं करती थी यह बुरा काम, गिरफ्तार ..



स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर मनीष कुमार नामक रेलयात्री के जेब से पर्स निकाल कर भाग रहे एक 4 वर्षीय बच्चे को पकड़ने के बाद जो खुलासा हुआ वह चौकाने वाला था. 

- आरपीएफ व आरपीएसएफ के संयुक्त कारवाई मे गिरफ्तारी की गई.
- लंबी यात्रा कर चोरी करने व करवाने की बात महिला चोर द्वारा स्वीकार की गई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के दौरान राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त प्रयास से प्लेटफार्म संख्या 2 पर मनीष कुमार नामक रेलयात्री के जेब से पर्स निकाल कर भाग रहे एक 4 वर्षीय बच्चे को पकड़ने के बाद जो खुलासा हुआ वह चौकाने वाला था. पकड़े गए बच्चे की निशानदेही पर पुलिस ने प्लेटफॉर्म से ही दो महिलाओं को हिरासत में लिया. दरअसल, दोनों महिलाएं 4 साल की मासूम से चोरी का कार्य करवाती थी एवं खुद किनारे बैठ कर चोरी का माल जमा करती थी. पुलिस ने जब महिलाओं की तलाशी तो उनके पास से 4 स्मार्टफोन एवं दो फीचर फोन बरामद किए गए. सख्ती से पूछताछ के बाद महिलाओं ने बताया कि मधेपुरा की निवासी है तथा ट्रेनों में घूम-घूमकर चोरी का कार्य करती है. चोरी के कार्य के लिए वे 4 वर्ष के मासूम का सहारा लेती हैं. पकड़ी गई चोरनियों की पहचान मधेपुरा निवासी सूरज कुमार की पत्नी राधा देवी (30 वर्ष) एवं उसकी ननद पूनम देवी (25 वर्ष), पति विकास कुमार के रूप में हुई है. जबकि मासूम बच्चा राधा का पुत्र बताया जाता है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि कटिहार से बक्सर आने के क्रम में उन्होंने कई रेल यात्रियों के जेबें काटी. उन्हीं यात्रियों के पास से चुराए गए मोबाइल उनके पास से बरामद किए गए हैं. 

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि पकड़ी गई महिला अपराधियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें जेल भेज दिया गया.


















No comments