Header Ads

Buxar Top News: कांग्रेस नेता का आरोप 16 लाख की अरहर दाल बीज डकार गया विभाग, बोले अधिकारी- गलत बात ..

बहुतेरे किसान जिले में सब्सिडी के लिए दौड़ रहे हैं कई बहाने बनाकर बनाकर सब्सिडी के लिए रिश्वत की मांग की जाती है.

- लगाया आरोप भ्रष्टाचार में लिप्त हैं अधिकारी.
- कहा, किसानों के हित में काम नहीं करते हैं कृषि पदाधिकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव राहुल चौबे ने प्रेस बयान जारी कर कहा की रविवार को डुमराँव प्रखंड कार्यालय में जिस तरह जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती किसानों पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उनके हक से साफ इंकार करते हुए जो व्यवहार किया है उसे साफ झलक रहा है कि कृषि पदाधिकारी तानाशाह की तरह  कार्य कर रहे हैं जब किसान स्पष्ट तौर पर यह कह रहे हैं की बिना चढ़ावा दिए हुए जिला कृषि पदाधिकारी कोई भी कार्य किसानों के हित का नहीं करते हैं. राहुल संपन्न किसान प्रकाश राय ने जिला कृषि पदाधिकारी ने  प्रधान मंत्री सिंचाई योजना के तहत आवेदन दिया था जिसमें बूंद-बूंद खेत में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है और उसी योजना में इन्होंने रिश्वत ली भी है. हालांकि, यह जांच का विषय है. बहुतेरे किसान जिले में सब्सिडी के लिए दौड़ रहे हैं कई बहाने बनाकर बनाकर सब्सिडी के लिए रिश्वत की मांग की जाती है. वहीं और अरहर  का बीज अभी तक किसानों के बीच वितरण नहीं किया गया. जिसकी कीमत लगभग 16 लाख है. जो किसानों को मुफ्त देना था यह गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि किसानों की दाल कृषि पदाधिकारी डकार गए हैं.                

मामले में जिला कृषि पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस तरह के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. जो भी अरहर दाल के बीज किसानों को बांटने के लिए आए थे वह सभी प्रखंडों में निशुल्क बांटे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार तक किसानों के योजना पहुंचे यही हमारा ध्येय है.























No comments