Header Ads

Buxar Top News: राष्ट्रीय एकता कायम रखने के लिए दौड़ा बक्सर, जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ, स्कूली बच्चों ने किया नमन ..

विभिन्न विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा सामाजिक लोगों की सहभागिता रही. सभी ने सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए संकल्प लिया.

- स्कूली बच्चों ने अपने लेखों के माध्यम से किया सरदार को नमन.
- समाहरणालय के कर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बुधवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. प्रातः 6:30 बजे स्थानीय किला मैदान से रन फॉर यूनिटी निकली जो नगर के मेन रोड से होते हुए गोलंबर पर जाकर समाप्त हुई.  कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार सदर अनुमंडल पदाधिकारी  कृष्ण कुमार उपाध्याय, एडीएम चंद्रशेखर झा, पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, रेड क्रॉस के आपदा प्रबंधक  डॉ. हनुमान अग्रवाल, जदयू नेता संजय सिंह, एसजेवीएन के सीईओ विभिन्न विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा सामाजिक लोगों की सहभागिता रही. सभी ने सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए संकल्प लिया.

समाहरणालय परिसर में अधिकारी तथा कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ: 

दूसरी तरफ प्रातः 11 बजे समाहरणालय प्रांगण में सभी जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने की. इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता की मिसाल थे. जिनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी ने राष्ट्रीय एकता कायम रखने का संकल्प लिया.


आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता, बच्चों ने किया नमन:

नगर के पांडेय पट्टी स्थित लोयला स्कूल में बच्चों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें स्कूली बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन परिचय देते हुए अपने लेखों के माध्यम से उन्हें नमन किया. प्रतियोगिता में कक्षा दशम की कृति वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ कक्षा अष्टम के सत्यजीत व कौशाम्बी को संयुक्त रुप से द्वीतीय तथा कक्षा सप्तम के अंजलि, प्रशांत धीरज ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. अन्य प्रतिभागियों जूही कुमारी, अभिनव आनंद, अनुभव कुमार, कौस्तुभ कुमार, मिथिलेश कुमार ने भी अपने बेहतरीन लेखों के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला.
मौके पर विद्यालय के सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने आयरन लेडी तथा देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर  उन्हें नमन किया.























No comments