Buxar Top News: युवक को मारी गोली ..
गोलू जब भागने लगा तो नागेंद्र तिवारी ने गोलू को पैर में गोली मार दी. बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
-घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती.
- पूर्व के विवाद में दिया गया है घटना को अंजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक क्षेत्र के दलसागर में पूर्व के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. गोली युवक के पैर में लगी है. घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
मामले में घायल बयान के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर निवासी विष्णु शंकर उर्फ मनोज चौबे का 24 वर्षीय पुत्र पटना रह कर पढ़ाई करता है. कुछ दिनों से वह गांव आया था. इसी बीच रविवार की शाम तकरीबन 7 बज कर 10 मिनट पर जब वह गाँव के ही एक दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. उसी वक्त पहले से घात लगाए विक्की तिवारी तथा उसके पिता नागेंद्र तिवारी ने हाथ में हथियार लेकर गोलू को खदेड़ दिया. गोलू जब भागने लगा तो नागेंद्र तिवारी ने गोलू को पैर में गोली मार दी. बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
Post a Comment