Buxar Top News: बाइक सवार अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या ..
बताया जा रहा है कि मृतक के पिता राधेश्याम सिंह की भी गोली मारकर हत्या की गई थी.इसके अलावा इनके भाई एवं चाचा की गोली मारकर ही हत्या हुई है.
- सिकरौल थाना क्षेत्र का मामला
- आपसी विवाद माना जा रहा है घटना का कारण.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के गोपपुर गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किसान खेत में काम कर लौट रहा था इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. मृतक की पहचान गोपपुर गांव के निवासी स्व. स्वर्गीय राधा कृष्ण कुशवाहा के 45 वर्षीय पुत्र बीरबल कुशवाहा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गोली के शिकार होने वाले एक ही परिवार के चौथा व्यक्ति है मृतक:
बताया जा रहा है कि मृतक के पिता राधेश्याम सिंह की भी गोली मारकर हत्या की गई थी.इसके अलावा इनके भाई एवं चाचा की गोली मारकर ही हत्या हुई है. एक ही परिवार ये चौथे व्यक्ति है जो गोली के शिकार हुए हैं. माना जा रहा है कि हत्या आपसी विवाद में की गई है.
Post a Comment