Header Ads

Buxar Top News: 22 नवंबर से बक्सर के मैदान पर देखिये नाइजीरियन फुटबॉल खिलाड़ियों का जलवा ..

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर तथा बलिया के अतिरिक्त बिहार के बक्सर, पटना, आरा, रामगढ़, रोहतास तथा बेलथरा की टीमें हिस्सा लेंगी.

- पंचकोशी परिक्रमा के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है फुटबॉल टूर्नामेंट.
- सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी करेंगे उद्घाटन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा के अवसर पर सदर प्रखंड के नदांव गाँव में पंचकोशी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और बिहार के कई टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण नाइजीरिया से आए तीन खिलाड़ी होंगे जो स्थानीय मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस बाबत जानकारी देते हुए स्थानीय पंचायत के मुखिया तेज बहादुर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 22 नवंबर से 28 नवंबर तक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है.जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर तथा बलिया के अतिरिक्त बिहार के बक्सर, पटना, आरा, रामगढ़, रोहतास तथा बेलथरा की टीमें हिस्सा लेंगी.

वहीं इस मैच में नाइजीरिया से आए तीन फुटबॉल खिलाड़ी भी भाग लेंगे. जिनके नाम एन सीमी परफैट, सैनी सेड्रिक, सबातो एमसीगिल हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के हाथों किया जाएगा, वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य आयोजन कर्ता उनके अतिरिक्त रेफरी संघ के संतोष पांडेय, धीरेंद्र यादव तथा रिंकू सिंह है. मुखिया ने बताया कि फुटबॉल मैच के आयोजन को लेकर मैदान को दुरुस्त किया जा रहा है.
























No comments