Header Ads

Buxar Top News: धूमधाम से निकाला गया महावीरी झण्डा जूलूस, जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र ..

हाथी, घोड़ा  और गाजे-बाजे के साथ निकाले गये महावीरी झंडा में भक्ति गीतों एवं जय श्री राम के जयकारों से से पूरा क्षेत्र ही गूँज उठा.

- सदर प्रखंड के जगदीशपुर गांव में निकली भव्य शोभायात्रा.
- ग्रामीणों के विशेष सहयोग से गाजे-बाजे कथा हाथी घोड़ों के साथ निकला जूलूस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सदर प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में महावीरी पूजा समिति द्वारा बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया. इस दौरान जयकारों से पूरा क्षेत्र ही धर्म मय रहा. हाथी, घोड़ा  और गाजे-बाजे के साथ निकाले गये महावीरी झंडा में भक्ति गीतों एवं जय श्री राम के जयकारों से से पूरा क्षेत्र ही गूँज उठा.

इस दौरान विभिन्न युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब भी दिखाए. शाम में आकर्षक झांकी के साथ विशाल जुलूस भी निकाला गया. पूजा समिति की ओर से जगदीशपुर गांव में लाठी-डंडा व तलवारबाजी का आकर्षक प्रदर्शन के बाद भव्य जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न मार्ग से होते हुए क्षेत्र के महावीर मंदिर पहुंची. जुलूस में भ्रमण के दौरान जय हनुमान, जय महावीर, जय श्रीराम, जय हनुमान और हर-हर महादेव से वातावरण गुंजायमान होता रहा. महावीर झंडा के साथ विभिन्न पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ करतब बाजी किया गया. जुलूस में जगह-जगह सड़क पर भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों का जोश देखते ही बन रहा था.

मौके पर श्री महावीरी पूजा समिति जगदीशपुर में स्थापित हनुमान जी के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई, इसके बाद भगवान राम, लक्ष्मण एवं हनुमान के मनमोहक झांकी के साथ विशाल महावीरी जुलूस निकाला गया. जुलूस में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा हरि बोल और बजरंग बली के नारे लगाए जा रहे थे. वहीं एवं पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाए जा रहे थे. ध्वनि विस्तारक यंत्र हनुमान जी के मधुर गीतों का प्रसारण किया जा रहा था, जिस पर हनुमान भक्त नाच रहे थे. इस मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण इलाकों से महावीरी झंडों के साथ श्रद्धालु शामिल हुए. जुलूस के सफल आयोजन में रोहित तिवारी, अभिषेक पांडेय (चन्दन), पवन यादव, संजीव पांडेय, गोपाल जी पांडेय, लल्लू तिवारी, रामाकान्त् पांडेय, विजय बहादुर यादव, राकेश तिवारी, विजेंद्र सिंह, राजू यादव, जितेन्द्र पांडेय, रवि पांडेय, विजय शंकर यादव योगेन्द्र यादव सहित समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा.
























No comments