Buxar Top News: छठ को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, सुरक्षा के विशेष इंतजाम, शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक ..
नगर के 17 घाटों पर नाविक तथा गोताखोर भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था तथा क्विक रिस्पांस टीम कंट्रोल रूम एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है
- निजी नावों के परिचालन पर पूर्णता रोक, मौजूद रहेंगे गोताखोर.
- प्रमुख मार्गो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, घाटों की भी होगी निगरानी.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. छठ को लेकर जहां जिलाधिकारी ने डुमराव से छठिया पोखर का निरीक्षण किया वहीं सदर अनुमंडल अधिकारी ने नाथ बाबा घाट समेत विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में बताया गया है कि छठ पर्व को सफलतापूर्वक संपादित करवाने हेतु प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है. दूसरी तरफ छठ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीआरएफ की टीम भी बक्सर पहुंच चुकी है.
प्रमुख मार्गों तथा घाटों पर होगी विशेष निगरानी:
छठ को लेकर 13 एवं 14 नवम्बर को घाटों पर जाने वाले विभिन्न मार्गो के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त कैमरामैन घाटों पर भीड़भाड़ के रिकॉर्डिंग करेंगे. जिससे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सकेगी.
निजी नावों के परिचालन पर होगी पूर्णतः रोक:
छठ पर्व को लेकर इन 2 दिनों निजी नामों के परिचालन पर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. साथ ही साथ नगर के 17 घाटों पर नाविक तथा गोताखोर भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था तथा क्विक रिस्पांस टीम कंट्रोल रूम एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. घाटों की साफ-सफाई रोशनी सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग की व्यवस्था नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव के द्वारा कर दी गई है. घाटों पर उद्घोषक कक्ष की भी व्यवस्था की गई है. प्रमुख घाटों पर वाच टावर लगाया जाएगा तथा पेयजल हेतु नगर परिषद एवं पीएचइडी विभाग के जरिए टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जाएगा. बक्सर शहर के गंगा नदी के घाटों में मोटरवोट से गश्ती की जाएगी.
24 घंटे ड्यूटी देंगे सभी चिकित्सक, छुट्टियां हुई रद्द, 24 घंटे तक नगर में नहीं प्रवेश करेंगे भारी वाहन:
छठ पर्व को लेकर सभी चिकित्सकों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे काम करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष(06183-223333) एवं डुमराव अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष भी नियमित रूप से कार्य करते रहेंगे तथा यातायात प्रबंधन हेतु 13 नवंबर 11:00 बजे से लेकर 14 नवंबर को सुबह 11:00 बजे तक नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
Post a Comment