सवा लाख रुपयों के साथ छीन लिए गए गरीब माँ के अरमान ..
इस स्थान पर छिनैती की यह कोई पहली घटना नहीं है उसके पहले भी एक शिक्षक छिनैती की घटना का शिकार हो चुका है. उधर, मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस तहकीकात में जुट गयी है.
- नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई सवा लाख रुपए की छिनैती.
- बैंक से पैसे निकालकर अपने घर जा रही थी महिला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बैंक से पैसे लेकर घर जा रही महिला से दिनदहाड़े सवा लाख रुपए की छिनैती हो गई है. घटना नगर के भूमिहार ब्राह्मण उच्च विद्यालय के पास हुई है. जहां पैदल ही पैसे लेकर जा रही महिला से बाइक सवार युवकों ने पैसे छीन लिए.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक दलसागर की रहने वाली तथा घटना की शिकार महिला ललिता देवी पति- मंसुबन सिंह ने यह पैसे अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए थे. उसने बताया कि जब वह अपनी पुत्री के साथ पैसे लेकर घर जा रही थी उसी समय इस घटना को अंजाम दिया गया.
महिला ने बताया है कि वह स्थानीय कैनरा बैंक से पैसे निकालकर पोस्ट ऑफिस में जमा कराने के लिए गई थी लेकिन पोस्ट ऑफिस में ज्ञात हुआ कि पैसे जमा कराने के लिए उसका खाता खोलना आवश्यक होगा. यह जानकारी प्राप्त होने के पश्चात वह पैदल ही पैसे लेकर शॉर्टकट से घर के लिए चल पड़ी. इसी बीच भूमिहार-ब्राह्मण स्कूल के समीप दो दुबले-पतले तथा गोरे-चिट्टे युवकों ने उसके हाथ से बैग झटक लिया तथा भाग निकले. उन्होंने बताया कि एक युवक ने काला टी-शर्ट पहना हुआ था. हालांकि, इस स्थान पर छिनैती की यह कोई पहली घटना नहीं है उसके पहले भी एक शिक्षक छिनैती की घटना का शिकार हो चुका है.
चोरी की इस घटना के पश्चात पीड़ित महिला का रो-रोकर बुरा हाल है. उसका कहना है कि अब वह अपनी बेटी की शादी कैसे करेगी. उधर, मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस तहकीकात में जुट गयी है.
Post a Comment