बैंक कर्मचारी- अधिकारियों की हड़ताल से अस्त व्यस्त रहेगी बैंकिंग ..
बताया कि यह हड़ताल मुख्यत: देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय के विरोध किया गया है. संगठन का मानना है कि सरकार के इस कदम से बैड-लोन और कारपोरेट डिफॉल्टर्स पर तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकेगी और बैंक पर निश्चित रूप से इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा.
- 2 दिनों तक अधिकारी कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर.
- बैंकों के विलय के कारण आयोजित है हड़ताल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार से लेकर आगामी हफ्ते में बैंकों में काम कराना मुश्किल भरा हो सकता है. यह परेशानी बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 21 एवं 26 दिसम्बर को दो दिन की हड़ताल पर रहने से उत्पन्न हो रही है. 22 और 23 को शनिवार और रविवार भी पड़ रहा है। मंगलवार 25 को क्रिसमस को लेकर बैंकों में छुट्टी है. हालांकि, इन छह दिनों के मध्य एक दिन सोमवार 24 दिसम्बर को बैंक खुले रहेंगे.
इस बाबत बिहार प्रोवेंसियल बैंक इम्पाईज एसोसिएशन के जिला सचिव हरीश कुमार ने बताया कि यह हड़ताल मुख्यत: देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय के विरोध किया गया है. संगठन का मानना है कि सरकार के इस कदम से बैड-लोन और कारपोरेट डिफॉल्टर्स पर तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकेगी और बैंक पर निश्चित रूप से इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. सरकार को संगठन पदाधिकारी द्वारा बार-बार चेतावनी और आगाह करने के बावजूद विलय का निर्णय लेना यह दर्शाता है कि बड़े बकाएदारों को वह बचाना और कार्रवाई से बचना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस दौरान शहर के सभी बैंक और एटीएम पूर्णत: बंद रहेंगे. श्री कुमार ने कहा कि इस दौरान यूको बैंक को भी बंद कराया जाएगा. यहां बता दें कि कल यानी शुक्रवार को अधिकारी एवं कर्मचारी दोनों हड़ताल पर रहेंगे. वहीं, शनिवार-रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है। मंगलवार को क्रिसमस को लेकर बैंक बंद हैं. बुधवार 26 दिसम्बर को पुनः कर्मचारी तथा अधिकारी हड़ताल पर हैं. इस बीच केवल सोमवार को बैंक खुले रहेंगे. जिसके कारण बैंकों में अधिक भीड़ होने की वजह से सभी के लिए काम करना मुश्किल भरा होगा.
Post a Comment