पहले दिन की डी एल एड परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न ..
परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों के ढाई सौ गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की है. ढाई सौ गज के दायरे में आग्नेयास्त्र लेकर चलने, एक साथ पांच या पांच से अधिक व्यक्ति के रहने, प्रतिबंधित क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने तथा जुलूस आदि निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
- परीक्षा में बैठ रहे हैं अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षक.
- ढाई सौ गज के दायरे में लागू है निषेधाज्ञा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग एनआईओएस के तीसरे डीएलएड परीक्षा का आयोजन जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को किया गया इस परीक्षा में उपस्थित सेवारत शिक्षक बैठ रहे हैं. परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 1 अक्टूबर से ही शुरू हो गया था. डीएलएड की परीक्षा के लिए के एन एस डिग्री कॉलेज इटाढी रोड, सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइन, डीएवी पब्लिक स्कूल, पीसी कॉलेज, डॉ.के के मंडल महिला कॉलेज, संत मेरी हाईस्कूल नया बाजार, आदर्श मध्य विद्यालय नया बाजार, एमपी हाईस्कूल तथा एलबीटी कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. परीक्षा का आयोजन एक पाली में दोपहर 2 बजे से किया जा रहा है. परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों के ढाई सौ गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की है. ढाई सौ गज के दायरे में आग्नेयास्त्र लेकर चलने, एक साथ पांच या पांच से अधिक व्यक्ति के रहने, प्रतिबंधित क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने तथा जुलूस आदि निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है. पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सूचना है.
Post a Comment