Header Ads

शराबबंदी को और प्रभावी बनाने पर हुआ विचार-विमर्श ..

बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि युवाओं में नशे की आदत दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं जिससे कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं जिसे रोका जाए

- नगर के जासो रोड स्थित निजी आवास में हुई बैठक.

- यूथ ब्रिगेड के द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाई जा रही मुहिम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शिवशक्ति नगर, जासो रोड में एक निजी आवास पर नशामुक्ति को लेकर यूथ ब्रिगेड की बैठक अमित राय के अध्यक्षता में की गई. जिसमे पूर्ण शरबबन्दी को और ज्यादा प्रभावी बनाए जाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया.

बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि युवाओं में नशे की आदत दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं जिससे कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं जिसे रोका जाए. नशा सिर्फ बुराई ही नहीं, बल्कि भयंकर बीमारी है. इसलिए इससे बचना चाहिए. नशा जैसी बीमारी का इलाज हमें जनसहभागिता से हर हाल में करना होगा. नशा के सेवन से लोगों को शारीरिक व मानसिक क्षति तो होती ही है. सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है. नशा को व्यापक जनसमर्थन से ही समूल नष्ट किया जा सकता है. बैठक मे ज्यादातर वहीं युवा शामिल थे जो यूथ ब्रिगेड में आज ही शामिल हुए.

वहीं अमित राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि अगर समाज का हर व्यक्ति नशा के खिलाफ उठकर खड़ा हो जाएगा तो अवैध कारोबारियों को अपनी दुकान स्वत: बंद करनी पडेगी. जब नशा करने वाला नहीं होगा तो नशा का सामान खरीदेगा कौन. समाजिक चेतना को जगाने की जो शुरुआत हुई है, उसे सबको मिलकर आगे बढ़ाना होगा. अमित राय ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से यूथ ब्रिगेड द्वारा शराबबंदी को प्रभावी बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा. जिसका सकारात्मक प्रभाव धरातल पर देखने को मिल रहा है.

इस दौरान बैठक में अमित राय, विजय शंकर पांडेय, चुलबुल दुबे, कृष्णा प्रताप शर्मा, प्रभाकर राय, आदर्श कुमार, विनय पाठक, मयंक सिंह, उर्ज़ेश राय, कृष्णकांत मिश्रा, रोहित तिवारी, प्रिंश पांडेय सहित अन्य यूथ ब्रिगेड के सशक्त सिपाही उपस्थित रहे.
























No comments