स्वर्गीय बृजेश कुमार उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन ..
टूर्नामेंट का पहला मैच बक्सर की टीम सारीमपुर बनाम शाहपुर खेला गया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहपुर की टीम द्वारा 16 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 158 रनों का लक्ष्य खड़ा किया गया.
- सारीमपुर की टीम ने शाहपुर की टीम को दी पटकनी.
- पूर्व रणजी खिलाड़ी की स्मृति में आयोजित होता है टूर्नामेंट.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के पूर्व रणजी खिलाड़ी स्वर्गीय बृजेश कुमार उपाध्याय की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 का शुभारंभ मंझरिया गांव में किया गया.
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि नगर के प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी प्रदीप राय तथा कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. टूर्नामेंट का पहला मैच बक्सर की टीम सारीमपुर बनाम शाहपुर खेला गया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहपुर की टीम द्वारा 16 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 158 रनों का लक्ष्य खड़ा किया गया. दूसरी पारी में खेलते हुए सारीमपुर की टीम ने 16 ओवर में 159 रन बनाकर खेल में जीत हासिल कर ली। इस दौरान मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सारीमपुर के अजय को मिला.
उद्घाटन सत्र में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप राय ने कहा कि हमें गर्व है कि बक्सर की धरती एक होनहार खिलाड़ी स्वर्गीय बृजेश कुमार उपाध्याय की धरती रही है. जिन्होंने एकमात्र रणजी खिलाड़ी के रूप में बक्सर का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने बताया कि 11 वर्षों से उनके सम्मान में टूर्नामेंट का आयोजन होता आ रहा है। उन्होंने आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं दी कि आगे भी इस टूर्नामेंट का आयोजन ऐसे ही किया जाता रहे उन्होंने कहा कि बक्सर के खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा छिपी हुई है. ऐसी उम्मीद है कि आगे जाकर देश स्तर पर बक्सर का सम्मान बढ़ाएंगे. कार्यक्रम में मंच का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया. मौके पर टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता हवलदार सिंह, भीम सिंह, रतन सिंह के साथ साथ मिथिलेश सिंह, शेषनाथ चौबे, पप्पू राय, मुन्ना उपाध्याय, अमित मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे. खेल के दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण खेल मैदान में मौजूद रहें तथा जमकर खेल का लुत्फ उठाया.
Gud
ReplyDelete