नुक्कड़ नाटक के द्वारा सुरक्षित रेल यात्रा का दिया गया संदेश ..
पूर्व मध्य रेलवे के संरक्षा सलाहकार अनिल कुमार एवं अभियंत्रण विभाग से आए एक अन्य सुरक्षा सलाहकार अनिल कुमार ने 11 लोगों की टीम का निर्देशन किया, जिन्होंने प्लेटफार्म पर तथा प्लेटफार्म के बाहर जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए
- पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम.
- युवाओं को दी खास सलाह कहा, ट्रैक पार करते ना करें ईयरफोन का इस्तेमाल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर रेल यात्रियों की सुरक्षा, ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा, महिला सुरक्षा, स्वच्छता, समपार या फिर रेलवे स्टेशन में रेलपथ पार करते समय सावधानी रखने के लिए जागरूक किया गया.
रेलवे स्टेशन के भीतर और बाहर चले नुक्कड़ को यात्रियों के काफी सराहा और रेलवे द्वारा चलाए जा रहे सतर्कता कार्यक्रम की तारीफ की.
पूर्व मध्य रेलवे के संरक्षा सलाहकार अनिल कुमार एवं अभियंत्रण विभाग से आए एक अन्य सुरक्षा सलाहकार अनिल कुमार ने 11 लोगों की टीम का निर्देशन किया, जिन्होंने प्लेटफार्म पर तथा प्लेटफार्म के बाहर जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
अभियंत्रण विभाग के संरक्षा सलाहकार अनिल कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा रेलवे द्वारा प्रत्येक 3 माह पर इस तरह का अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जाता है.
उन्होंने बताया कि आज उन्होंने दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत बिहटा, आरा तथा बक्सर रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया. जिसने रेल यात्रियों खासकर युवाओं को कान में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार न करने की सलाह दी गई. साथ ही साथ यात्रियों को यह भी बताया गया कि अधिकृत वैसे ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें. मौके पर स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार तथा कई रेलवे कर्मी मौजूद रहे.
Post a Comment