Header Ads

शराबियों के रंग में भंग, शराब के साथ, लग्जरी कार भी जप्त, चार को भेजा जेल ..

गंगा पुल चेकपोस्ट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार मे चार युवक शराब लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद चेक पोस्ट पुलिस एक्शन में आ गई. सघन जांच अभियान चलाकर सभी वाहनों को बारी बारी से चेक किया जाने लगा

- उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आने की थी गुप्त सूचना

- पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए चार युवक.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुप्त सूचना के आधार गंगापुल चेक पोस्ट से गुजर रही एक कार  मैं छुपा कर रखी गई 6 बोतल शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद कार तथा शराब को जप्त करते हुए चारों युवकों को जेल भेज दिया गया.

दरअसल, गंगा पुल चेकपोस्ट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार मे चार युवक शराब लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद चेक पोस्ट पुलिस एक्शन में आ गई. सघन जांच अभियान चलाकर सभी वाहनों को बारी बारी से चेक किया जाने लगा. इस दौरान सफेद रंग की हुंडई आई - 10 कार तेज रफ्तार से आते हुए नजर आई. जब पुलिस ने वाहन को रोककर जांच करनी शुरू की तो जांच के दौरान कार के पिछले सीट के पास काले रंग की पिट्ठू बैग में छुपा कर रखी गई 6 बोतल अंग्रेजी (रॉयल स्टेग 750ml) शराब बरामद की गई. जिसे पुलिस अवर निरीक्षक बबन प्रसाद अपने कब्जे में ले लिया एवं चारों युवकों को गिरफ्तार कर नगर थाना बक्सर को सुपुर्द कर दिया. जिन्हें कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेजा दिया गया. गिरफ्तार युवकों के नाम ओम प्रकाश सिंह, पिता-विजय बहादुर सिंह(28 वर्ष) राकेश कुमार, पिता- धीरेंद्र कुमार सिंह (18 वर्ष) शंकर राय, पिता- श्री गणेश राय (32 वर्ष), दीनानाथ राम, पिता- शिव विलास राम (25 वर्ष) बताये जा रहे हैं.











No comments