कर्मठ युवा पत्रकार संजीव कुमार शर्मा ने कहा दुनिया को अलविदा ..
सभी साथियों तथा उनको जानने वाले लोगों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है. शनिवार की शाम तकरीबन 8:00 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके स्टेशन रोड स्थित आवास पर अंतिम दर्शन को रखा जाएगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा
- अपने दम पर बनाई थी अपनी अलग पहचान.
- सड़क दुर्घटना का शिकार होकर अस्पताल में थे इलाजरत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के लाल तथा पत्रकारिता में अपना अलग मुकाम बनाने वाले युवा पत्रकार संजीव कुमार शर्मा का दुखद निधन हो गया है. दूसरों की दी हुई विरासत को लेकर अपनी पहचान बनाने वाले तो बहुत लोग हो सकते हैं, लेकिन अपने दम पर इतिहास रचने वाले लोग बहुत कम होते हैं. संजीव कुमार शर्मा (सोनू) ने वर्ष 2005 से अपनी पत्रकारिता का सफर शुरू किया था. कम समय मे ही उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. न्यूज़ विजन, सहारा समय, साधना, दैनिक भास्कर जैसे बड़े बैनरों में काम कर चुके सोनू फिलवक्त जांजगीर चापा (छत्तीसगढ़) में पत्रिका के प्रभारी थे. संघर्ष से कभी ना घबराने वाले युवा पत्रकार ने एक बार बातचीत के दौरान बताया था कि पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों को झेलते हुए भी उन्होंने अपनी लेखनी की ताकत को कम नहीं होने दिया.
बक्सर तथा छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के दौरान कई भ्रष्टाचारी उनकी निडर पत्रकारिता के द्वारा बेनकाब हुए थे. हालांकि, हमेशा हर किसी से मुस्कुराकर मिलने वाला यह व्यक्ति अचानक से सबको रोता छोड़ जाएगा ऐसा किसी ने नहीं सोचा था.
विगत 22 नवम्बर की रात वह रायगढ़ स्थित अपने एक मित्र के घर पर आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे तभी सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट है हालांकि 2 दिनों की बेहोशी के बाद वह 24 तारीख को पुनः होश में आ गए थे. उस दौरान वह लोगों से बातचीत भी कर पा रहे थे. इसी बीच अचानक वह पुनः कोमा में चले गए. जिसके बाद जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. शुक्रवार की रात तकरीबन 1:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. सोनू अपने पीछे एक 5 वर्षीय पुत्र, पत्नी तथा रोता बिलखता परिवार छोड़ गए हैं.
बक्सर में प्रेस क्लब के सभी साथियों तथा उनको जानने वाले लोगों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है. शनिवार की शाम तकरीबन 8:00 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके स्टेशन रोड स्थित आवास पर अंतिम दर्शन को रखा जाएगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार चरित्रवन स्थित श्मशान घाट किया.
बक्सर टॉप न्यूज़ परिवार की तरफ से कर्मवीर साथी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि ..
Post a Comment