15 जनवरी को बक्सर तथा 18 को दिल्ली में भाजपा करेगी मकर संक्रांति महोत्सव समारोह का आयोजन ..
15 जनवरी को बक्सर शहर में भव्य मकर संक्रांति के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें राजनीति, सांस्कृतिक, साहित्य , पत्रकारिता, समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा
- राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे बक्सर के पदाधिकारी
- मकर संक्रांति महोत्सव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को किया जाएगा सम्मानित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:
नई दिल्ली के अपने आवास पर बक्सर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंत्रणा की. लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने बक्सर संसदीय क्षेत्र से स्थानीय पदाधिकारी दिल्ली आए हुए हैं. 15 जनवरी को बक्सर शहर में भव्य मकर संक्रांति के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें राजनीति, सांस्कृतिक, साहित्य , पत्रकारिता, समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. 18 जनवरी दिल्ली में बक्सर महोत्सव मकर संक्रांति के अवसर पर भी परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली एनसीआर के बक्सर संसदीय क्षेत्र के रहने वाले सहित पूर्वांचल सहित अन्य राज्यों के राजनीति, सामाजिक सांस्कृतिक, आर्थिक, पत्रकारिता जगत के संबंधित लोग भाग लेंगे.
Post a Comment