धाबी में अगलगी से पीडि़तों से मिलने पहुंचे अनिल कुमार ..
अनिल कुमार ने राज्य सरकार पर संवेदनाहीनता और पीडित लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं देने का आरोप लगाया.
- सरकार पर लगाया पीड़ितों की मदद नहीं करने का आरोप.
- लोगों के बीच किया कंबल का वितरण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने ब्रह्मपुर प्रखण्ड अन्तर्गत नैनिजोर के धाबी अगलगी से पीड़ित लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और भंयकर तबाही को देखते हुए एसडीओ को फोन कर पीड़ितों के लिए अविलंब सरकारी मदद दिलाने का अनुरोध किया . उन्होंने कहा कि घरों के जलने से कई परिवारों के लोग बेघर हो गए हैं. उनके मवेशी भी आग में झुलस गए हैं. साथ ही जानमाल की भारी क्षति हुई है.
अनिल कुमार ने राज्य सरकार पर संवेदनाहीनता और पीडित लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड के वो लोग घर से बेघर हो काफी परेशानियों का सामना कर रहे है. ऐसे में इस घटना को आपदा घोषित करते हुए जल्द से जल्द सरकारी मदद की जानी चाहिए. अनिल कुमार ने मौके पर इस भीषण ठंड में अगलगी से पीडि़त परिवारों के बीच कंबल का वितरण भी किया.
इस दौरान जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, प्रदेश महासचिव चक्रवर्ती चौधरी, वरिष्ठ नेता विजय यादव समेत अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे.
Post a Comment