Header Ads

अग्नि पीड़ितों से मिलने पहुंचे लोकतांत्रिक जनता दल के नेता

उन्होंने कहा कि इन सभी बिंदुओं को लेकर उन्होंने जिला पदाधिकारी से बात की तथा जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधा तथा व्यवस्थाएं प्रदान की जाएंगी. डॉ मनोज ने कहा व्यवस्थाएं यदि नहीं सुधरी तो इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा

- लगाया आरोप, कहा- पीड़ितों को नहीं मिल रही है सरकारी सहायता.

- कहा, व्यवस्थाएं नहीं सुधरने पर होगा आंदोलन.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बिहार प्रदेश लोकतांत्रिक जनता दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने ब्रह्मपुर प्रखंड के धाबी गांव का दौरा किया. इस दौरान नेताओं ने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की, तत्पश्चात एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पार्टी के नेता डॉ मनोज यादव ने बताया कि उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, जहां उन लोगों द्वारा बताया गया कि सरकार की तरफ से उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. स्थिति यह है कि बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को भूखे दिन व्यतीत करना पड़ रहा है. डॉ मनोज ने यह भी बताया कि मवेशियों को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि अभी तक वह कोई पशु चिकित्सक नहीं पहुंचे हैं. यही नहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कोई भी कर्मचारी वहां अभी तक नहीं जा पाया है. साथ ही साथ दवा का वितरण भी नहीं किया गया है. यही नहीं जिला प्रशासन के आदेशानुसार पीड़ितों को खाना खिलाने की भी कोई व्यवस्था वहां नहीं की गई है.


 उन्होंने कहा कि इन सभी बिंदुओं को लेकर उन्होंने जिला पदाधिकारी से बात की तथा जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधा तथा व्यवस्थाएं प्रदान की जाएंगी. डॉ मनोज ने कहा व्यवस्थाएं यदि नहीं सुधरी तो इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा. 

प्रतिनिधिमंडल में लोकतांत्रिक जनता दल के जिला अध्यक्ष रामाशीष सिंह कुशवाहा, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मालाकार, पार्टी के उपाध्यक्ष गुलाम सरवर, कार्यकर्ता भरत पांडेय तथा पदाधिकारी सुनील यादव शामिल थे.











No comments