डीएलएड द्वितीय सत्र के समापन समारोह का हुआ आयोजन ..
डीपीओ ने सभी प्रशिक्षुओं को नैतिकता के साथ कर्तव्य पालन करने का संदेश दिया. साथ ही साथ कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी कराया गया
- आयोजित हुई विचार व कवि गोष्ठी.
- प्रशिक्षुओं को कर्तव्य पालन का दिया गया संदेश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एनआईओएस द्वारा संचालित डीएलएड द्वितीय सत्र के समापन समारोह का आयोजन सदर प्रखंड के तिवारीपुर हाई स्कूल में किया गया. इस दौरान शिक्षा समस्या एवं समाधान विषय पर एक संगोष्ठी के साथ साथ कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गजलगो कुमार नयन एवं मंच संचालन धनंजय मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीओ लेखा एवं योजना अमरेंद्र कुमार पांडेय, डॉ विजय मिश्रा, निलय उपाध्याय, शालिग्राम दुबे, एवं राजीव कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखें. अपने संबोधन के दौरान निलय उपाध्याय ने शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण पर ध्यान देने का आग्रह किया, वहीं कुमार नयन ने अपनी गजल के माध्यम से प्रशिक्षुओं को अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का आग्रह किया.
डीपीओ ने सभी प्रशिक्षुओं को नैतिकता के साथ कर्तव्य पालन करने का संदेश दिया. साथ ही साथ कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी कराया गया.
मौके पर राजीव रंजन तिवारी, श्री राम पांडेय एवं अन्य समन्वयक उपस्थित थे.जिन्हें सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षक प्रशांत कुमार, तौसीफ आलम, रंजीत चौबे, प्रदीप, श्याम किशोर, सुनील प्रसाद के साथ साथ अन्य प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित थे.
Post a Comment